• img-fluid

    34 के हुए Varun Dhawan, बनना चाहते थे रेसलर

  • April 24, 2021

    मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता(Bollywood Actor) वरुण धवन (Varun Dhawan)इस साल अपना 34वां जन्मदिन(Birthday) मना रहे हैं। उनका जन्म 24 अप्रैल 1987 को मुंबई में हुआ था। अपने अब तक के करियर में वरुण धवन (Varun Dhawan)ने एक के बाद एक हिट फिल्में दी हैं। वरुण धवन (Varun Dhawan) के जन्मदिन के खास मौके पर आज हम उनके जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातें बताते हैं जिन्हें शायद कम ही लोग जानते हैं।
    आज के समय में वरुण धवन (Varun Dhawan)बॉलीवुड के एक ऐसे सितारे बन चुके हैं, जिन्होंने एक के बाद एक लगातार कई हिट फिल्में (Hit Films) दी हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि वरुण धवन (Varun Dhawan)को बचपन में रेसलिंग काफी पसंद थी और वो एक रेसलर(Wrestler) ही बनना चाहते थे। बाद में उन्होंने अभिनय की दुनिया में ही अपनी किस्मत आजमाई और आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं रह गए हैं।



    एक और बात है जिसे शायद कम ही लोग जानते हैं कि वरुण के रेसलर बनने के सपने और फिल्मी करियर शुरू करने से पहले वो बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर काम शुरू कर चुके थे। जी हां वरुण पहली बार बतौर एक्टर तो फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर में नजर आए थे लेकिन असल में उनकी पहली फिल्म माय नेम इज खान थी जिसमें उन्होंने करण जौहर के साथ बतौर असिस्टेंट काम किया था।
    फिल्म माय नेम इज खान की शूटिंग के दौरान वरुण सिर्फ असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर ही काम नहीं कर रहे थे बल्कि वह एक्टिंग की बारीकियों को सीख रहे थे। फिल्म में डेब्यू करने के बाद वह एक के बाद एक कई फिल्मों में नजर आए और अपने अभिनय का लोहा मनवाया। फिल्म बदलापुर में अपने किरदार से वरुण ने साफ कर दिया कि वह हर एक किरदार में फिट बैठते हैं। एबीसीडी2 में एक दमदार डांसर के किरदार में भी फैंस ने उन्हें खूब पसंद किया।
    वरुण ने हाल ही में अरुणाचल प्रदेश में फिल्म भेड़िया की शूटिंग पूरी की है। इस फिल्म का निर्देशन स्त्री वाले अमर कौशिक कर रहे हैं जबकी इसका निर्माण दिनेश विजान कर रहे हैं। इस फिल्म में कृति सेनन फीमेल लीड हैं। वरुण ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखकर बताया कि पैनडेमिक में फिल्म की शूटिंग करना बहुत चैलेंजिंग काम है।

    Share:

    वाशिंगटन डीसी होगा अमेरिका का 51वां राज्‍य, निचले सदन से बिल पास

    Sat Apr 24 , 2021
    वाशिंगटन। अमेरिका(America) के निचले सदन में वाशिंगटन डीसी (Washington DC) को राज्य बनाने (Create State) के लिए बिल पारित (Bill Passed) कर दिया गया है। इस विधेयक (बिल) को अब सीनेट (Senate) की मंजूरी के लिए भेजा जाएगा। सीनेट (Senate) में बिल पास होने के बाद वाशिंगटन अमेरिका का 51 वां राज्य होगा। हाउस ऑफ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved