• img-fluid

    क्या वरुण धवन बनने वाले हैं पापा ? सलमान खान ने Bigg Boss के सेट पर किया खुलासा

  • November 14, 2022

    नई दिल्‍ली । लगता है बॉलीवुड (Bollywood) की गलियारों में फिर से किलकारियां गूंजने वाली हैं. आलिया-बिपाशा के बाद अब वरुण धवन (Varun Dhawan) की वाइफ नताशा (Natasha) भी गुड न्यूज देने वाली हैं. अरे भई, ये हम नहीं खुद सलमान खान (Salman Khan) कह रहे हैं! वरुण धवन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया का प्रमोशन करने बिग बॉस के मंच पर पहुंचे. जहां बातचीत में सलमान खान ने वरुण से उनके होने वाले बच्चे (Children) का जिक्र किया. वरुण इस बात पर काफी शरमाते से नजर आए.

    वरुण धवन बनने वाले हैं पापा
    वरुण धवन और कृति सेनन अपनी आने वाली फिल्म भेड़िया के प्रमोशन का एक भी मौका नहीं छोड़ रहे हैं. जब वरुण बिग बॉस के सेट पर अपनी फिल्म का प्रमोशन करने पहुंचे तो सलमान खान ने उन्हें एक सॉफ्ट टॉय पकड़ा दिया और कहा कि ये बच्चे के लिए. सलमान का वरुण के साथ ऐसा करना कहीं और ही इशारा कर रहा है. फैंस को लग रहा है कि वरुण धवन भी पापा बनने वाले हैं. आइये आपको बताते हैं क्या थी पूरी कॉन्वर्जेशन.


    सलमान खान ने बातचीत के दौरान वरुण धवन को एक सॉफ्ट टॉय पकड़ाया. इस पर वरुण ने पूछा मैं इसका क्या करूं? सलमान ने तुरंत जवाब दिया- ये आपके बच्चे के लिए. सलमान के ऐसा कहते ही वरुण शरमाने लगते हैं और कहते हैं- बच्चा हुआ ही नहीं अभी. इसके बाद सलमान जवाब में कहते हैं- ये आया है तो बच्चा भी आ ही जाएगा.

    सलमान ने किया इशारा
    सलमान खान की वरुण धवन से की गई इस तरह की बातों से फैंस को लग रहा है कि एक्टर जल्द ही पापा बनने वाले हैं. तभी तो सलमान ने अचानक बच्चे की बात कर उन्हें हिंट दिया है. इससे पहले भी सलमान खान ने सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की शादी की ओर संकेत दिया था. जब सिद्धार्थ थैंक गॉड फिल्म का प्रमोशन करने सेट पर आए थे. फिलहाल तो वरुण ने इस बात पर कोई कॉन्फर्मेशन नहीं दिया है. अब ये तो वक्त ही बताएगा की सलमान के इशारों में कितना दम है.

    वरुण धवन ने नताशा दलाल से जनवरी 2021 में एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की थी. दोनों एक दूसरे को कॉलेज के दिनों से डेट कर रहे थे. वर्कफ्रंट की बात करें तो, वरुण धवन की फिल्म भेड़िया 25 नवंबर को थियेटर्स में रिलीज होगी. फिल्म को दिनेश विजन ने डायरेक्ट किया. इसनें कृति सेनन भी लीड रोल में दिखेंगी.

    Share:

    फाइनल में पाकिस्‍तान की हार के बाद बिहारी स्टूडेंट्स से भिड़े कश्मीरी छात्र, पत्थरबाजी में कई घायल

    Mon Nov 14 , 2022
    मोगा। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) के छात्रों का एक ग्रुप रविवार शाम को पंजाब के मोगा जिले के गल कलां गांव में लाला लाजपत राय कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट के परिसर में बिहार (bihaar) और अन्य राज्यों के छात्रों के साथ कथित तौर पर भिड़ गया। इस घटना में दोनों पक्षों के कुछ छात्र […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved