img-fluid

बजट के चलते वरुण धवन ने गंवा दी एक्शन फिल्म, आदित्य चोपड़ा ने कर दिया था इनकार

October 16, 2024

मुंबई। वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी आगामी फिल्मों में एक्शन अवतार में नजर आएंगे। हाल ही में उनकी सीरीज ‘सिटाडेल: हनी बनी’ (‘Citadel: Honey Bunny’) का ट्रेलर रिलीज हुआ है। ट्रेलर लॉन्च के दौरान अभिनेता ने याद किया कि फिल्म निर्माता आदित्य चोपड़ा ने बजट की कमी के कारण उन्हें एक्शन फिल्म में लेने से मना कर दिया था। वरुण ने यह भी बताया कि केवल दक्षिण भारतीय ही एक्शन शैली में उनकी क्षमता को पहचान रहे थे।

वरुण ने क्या कहा?
वरुण धवन ने ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान कहा, ‘अभी, मुझे लगता है कि केवल दक्षिण भारतीय ही मुझे नोटिस कर रहे हैं और मुझे एक्शन में बेहतरीन अवसर दे रहे हैं।’ वरुण ‘सिटाडेल: हनी बनी’ में राज एंड डीके और अभिनेत्री सामंथा रूथ प्रभु के साथ काम कर रहे हैं, जिसके बाद वह एटली और कीर्ति सुरेश के साथ ‘बेबी जॉन’ के लिए कमर कस लेंगे। वरुण धवन को उम्मीद है कि इंडस्ट्री के अन्य लोग भी उन्हें नोटिस करेंगे।



एक्शन फिल्म के लिए आदित्य से किया था संपर्क
वरुण ने बातचीत के दौरान कहा कि वह आदित्य चोपड़ा से लगातार संपर्क में रहे और उन्होंने उनसे कहा, मैं ऐसा नहीं कर सकता क्योंकि मैं अभी आपको वह बजट नहीं दे सकता। आप उस स्थिति में नहीं हैं कि मैं आपको इतना बड़ा बजट दे सकूं।’ अभिनेता ने आगे कहा कि उन्होंने चोपड़ा को मैसेज करके पूछा कि बजट क्या है? वरुण ने कहा कि जवाब में उन्हें एक ऐसा आंकड़ा मिला जो एक बड़ी एक्शन फिल्म बनाने के लिए जरूरी था।

‘सिटाडेल’ के लिए जताया आभार
‘सिटाडेल: हनी बनी’ में अवसर देने के लिए उन्होंने अमेजन और राज एंड डीके का आभार व्यक्त किया। यह सीरीज 7 नवंबर को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाली है।

Share:

नाबालिग के सामने सेक्स करना यौन उत्पीड़न के बराबर... Kerala HC बोला- यह दंडनीय अपराध

Wed Oct 16 , 2024
चेन्नई। पोक्सो एक्ट (POCSO act) के तहत किसी नाबालिग (Minor) के सामने कपड़े उतारकर यौन संबंध बनाना यौन उत्पीड़न के बराबर है और दंडनीय अपराध है। हाल ही में एक याचिका पर सुनवाई के दौरान केरल हाईकोर्ट (Kerala High Court) ने यह बात कही है। आरोप हैं कि याचिकाकर्ता और पीड़ित बच्चे (Suffering children) की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved