मुंबई । वरुण धवन (Varun Dhawan) की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ (movie Baby John) ने तहलका मचा रखा है। फिल्म अनाउंसमेंट के वक्त से ही सुर्खियों में बनी हुई है लेकिन इसके टीजर और टेस्टर-कट वीडियो ने फैंस का एक्साइटमेंट लेवल 100 कर दिया है। ‘जवान’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म बना चुके साउथ के स्टार डायरेक्टर एटली (Director Atlee) की लिखी कहानी और कलीस का निर्देशन टेस्टर वीडियो में साफ नजर आ रहा है। लेकिन कुछ और भी है जो इस फिल्म को बहुत खास बना देगा, हम बात कर रहे हैं सुपरस्टार सलमान खान के कैमियो रोल की। टेस्टर में इसकी झलक दी गई है और अब खुद वरुण धवन का इस पर रिएक्शन भी आ गया है।
बेबी जॉन में होगा सलमान खान का कैमियो
फिल्म का टेस्टर वीडियो रिलीज होने के बाद से ही ऐसी खबरें उड़ रही थीं कि बैक साइड से जो लंबा चौड़ा शख्स नजर आ रहा है, वो कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान हैं। ‘बेबी जॉन’ में लीड रोल प्ले कर रहे वरुण धवन से जब उनके एक फैन ने सीधे तौर पर यह सवाल पूछ लिया तो एक्टर साफ किया कि फिल्म में सिर्फ सलमान खान का कैमियो ही नहीं है बल्कि एक धमाकेदार कैमियो है जो दर्शकों को रगों में एड्रनेलिन दौड़ा देगा। वरुण के एक फैन ने X पर उनसे पूछा- भाई का कैमियो बेबी जॉन में कितने मिनट का है?
वरुण धवन बोले- महीनों तक रहेगा इम्पैक्ट
वरुण धवन ने इस सवाल के जवाब में लिखा- मिनट नहीं बोलूंगा। इम्पैक्ट बहुत ज्यादा, काफी महीनों का मिलेगा। बता दें कि वरुण धवन की अपकमिंग फिल्म ‘बेबी जॉन’ में जैकी श्रॉफ निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। उनका विलेन लुक काफी भयानक है और दर्शक ‘सिंघम अगेन’ के बाद उन्हें फिर एक बार ग्रे शेड रोल में देख पाएंगे। इसके अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी का भी रोल है, टेस्टर वीडियो में उन्हें शादी के जोड़े में दिखाया गया था। वरुण धवन के भाईजान के कैमियो को कन्फर्म करते ही फैंस सुपर एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
Minutes Nahi bolunga impact bahut zyaada kaafi mahino ka milega #babyjohn #varunsays https://t.co/J3T4RFtPDh
— VarunDhawan (@Varun_dvn) November 11, 2024
अनाउंसमेंट पर कैसा है पब्लिक रिएक्शन
वरुण धवन की पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा- सलमान भाई को बेबी जॉन में देखने के लिए इंतजार नहीं हो रहा। वहीं एक यूजर ने लिखा- आप ज्यादा इम्पैक्ट की बात मत करो, वरना भाई के फैंस इसे अपनी मूवी बताने लगेंगे। वरुण धवन की एक फैन ने लिखा- वरुण अपनी सेहत का भी ख्याल रखना, बहुत ज्यादा रिस्क लेने की जरूरत नहीं है। बता दें कि वरुण धवन इस फिल्म में अभी तक के सबसे वॉयलेंट अवतार में नजर आने वाले हैं। फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज होने वाली है और इसका फैंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved