मुंबई (Mumbai) बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और एक्ट्रेस जान्हवी कपूर इन दिनों फिल्म ‘बवाल’ को लेकर सुर्खियों में हैं। यह 21 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी। वरुण और जान्हवी फिलहाल फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी बीच वरुण और जान्हवी की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो को लेकर नेटिजेंस ने वरुण को ट्रोल किया है।
फिल्म ‘बवाल’ में वरुण धवन और जान्हवी पति-पत्नी के किरदार में नजर आएंगे। प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुए 3 मिनट 3 सेकंड के ट्रेलर में दर्शकों को वरुण-जान्हवी की प्यारी प्रेम कहानी में एक रोमांचक मोड़ देखने को मिलेगा। वरुण धवन और जान्हवी कपूर दोनों ने पहली बार साथ काम किया है। इस फिल्म को नितेश तिवारी ने डायरेक्ट किया है और यह फिल्म ओटीटी पर रिलीज होगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved