img-fluid

Varun Dhawan और Natasha Dalal की शादी की तारीख तय

January 15, 2021

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा तेज है। कहा जा रहा है कि इनकी शादी का ई-इनवाइट परिवार और करीबी लोगों को भेजा जा चुका है। कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि वरुण धवन ने अलीबाग में 200 लोगों के लिए होटल बुक किया है। यह एक पंजाबी वेडिंग होगी। कहा यह भी जा रहा है कि दोनों 24 जनवरी को शादी के बंधन में बंधेंगे। 22-25 जनवरी तक शादी की रस्में होंगी।

पिंकविला के मुताबिक, वरुण के करीबी रिश्तेदार का कहना है कि हम लोगों को ई-इनवाइट मिल चुका है। मैं खुश हूं कि यह फाइनली होने जा रहा है। कई बॉलीवुड सेलेब्स को आप लोग अलीबाग जाते अब स्पॉट करेंगे। डेविड धवन के बेटे वरुण धवन की शादी जोरदार होने वाली है। यह बड़ी पंजाबी वेडिंग होगी, जिसमें सभी रीति-रिवाज किए जाएंगे।

डेविड धवन से वरुण की शादी पर स्टेटमेंट लेने की कोशिश की तो कोई जवाब नहीं मिला। इसके बाद वरुण के अंकल अनिल धवन से बात हुई तो उन्होंने कहा कि वाह, मैं सरप्राइज्ड हूं। दोनों इस महीने शादी कर रहे हैं? और हमें पता ही नहीं है। क्या वह हमें आखिरी वक्त में इनवाइट करेंगे? इतना सीक्रेट रख रहे हैं क्या?

अनिल धवन कहते हैं कि यह कहानियां लंबे समय से सुर्खियां बटोर रही हैं। पिछले साल कहा जा रहा था कि दोनों मई में शादी कर रहे हैं। जो भी है, परिवार के हम सभी सदस्य उन्हें शादी करने के लिए कह रहे हैं। मुझे लगता है कि यह एक ऐसी रस्म है, जिसे आपको समय रहते कर लेना चाहिए। इसे रोकने का कोई मतलब नहीं है। समय से करो या मत करो।”

Share:

KBC 12: किरण बाजपेयी ने किया 1 करोड़ के सवाल पर खेल क्विट

Fri Jan 15 , 2021
टीवी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति 12’ में गुरुवार को दूसरी ग्‍वालियर की कंटेस्टेंट किरण बाजपेयी हॉट सीट पर पहुंची! कंटेस्टेंट किरण बाजपाई ने शानदार प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए 1 करोड़ के सवाल तक पहुंच गई, हालांकि, अपने जवाब को लेकर वह कॉन्फिडेंट नहीं थीं, इसलिए उन्होंने गेम से क्विट कर लिया और 50 लाख […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved