इंदौर। गुंडों पर बर्बर होती पुलिस ने आज निगम प्रशासन के साथ मिलकर रावजी बाजार के गुंडे मनोहर वर्मा के दुकान मकान जहां उजाड़ दिए वहीं भोपाल के प्यारे मियां का इंदौर स्थित अय्याशी अड्डा भी तबाह कर डाला।
पुलिस ने आज तड़के 5 बजे ही रावजी बाजार इलाके को घेरकर मनोहर वर्मा और उसके रिश्तेदार लक्की वर्मा के घर मकान, दुकान पर बुल्डोजर चलाया। इसके बाद पुलिस और प्रशासन का लवाजमा भोपाल के प्यारे मियां के इंदौर स्थित अय्याशी के अड्डे पर पहुंचा। अधिकारियों ने घर की सील तोड़ी तो वे दंग रह गए। वहां बड़ी मात्रा में शराब की बोतलों के साथ ही कमरे में ढाल-तलवार और एंटिंक तस्वीरें भी मिली।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved