img-fluid

पर्यूषण पर्व में हो रहे विविध धार्मिक कार्यक्रम

September 09, 2021

महिदपुर। जैन श्वेताम्बर तपा. श्री संघ में पर्यूषण पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आनंद बरस रहा है। रात्रि भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है। तपोवन अहमदाबाद से पधारे वीर सैनिक प्रतीक भाई एवं साथीगण अष्टप्रकारी मंगल प्रवचनों से अपनी ओजस्वी वाणी से श्री शांतिनाथ आराधना भवन में समाजजनों को अभिभूत कर रहे है।



अहो जिन शासनम् के विशेष कार्यक्रम में जिन रक्षा में अडिग सुश्रावक भक्तगणों के गुणों को जाहिर करते हुए उनका पुण्य स्मरण कर विभिन्न उद्धरणों से सभी को उनके प्रति अहोभाव से भर दिया जिन्होनें जिन शासन की शोभा की अभिवृद्धि में अपना सर्वस्व अर्पण कर दिया एवं इतिहास में अपनो नाम स्वर्ण अक्षरों में दर्ज कराया। स्नात्र महोत्सव का आयोजन भक्ति संगीत की सुमधुर धुनों पर हुआ। लाभार्थी अभय कुमार बसंतीलाल सोनी परिवार ने लाभ लिया। श्री कल्पसूत्र शास्त्र की अष्टप्रकारी पुजा का लाभ शरद कुमार भटेवरा ने लिया। ज्ञान पूजा के लाभार्थी रमेशचन्द्र कोचर, चंपालालजी सोनगरा, बाबूलाल कोचर, देवेन्द्र कुमार नवलखा परिवार ने लिया। रात्रि में रंगारंग धार्मिक अंताक्षरी के आयोजन ने सबका मन मोह लिया। कुमार पाल टीम विजेता रही, सबने बधाईयां दी। जन्मवाचन समारोह श्री चिंतामणी पाश्र्वनाथ जिनालय एवं श्री शांतिनाथ आराधना भवन में धूमधाम से कोरोना प्रोटोकाल का पालन करते हुए मनाया। उक्त जानकारी श्री संघ प्रवक्ता जैनेन्द्र खेमसरा ने दी। आगामी सभी कार्यक्रमों में भाग लेने की विनती संघ अध्यक्ष अंकुर भटेवरा ने की। संचालन ललित गार्डी ने किया।

Share:

UP के दो जांबाज IPS अफसरों को अमेरिका में मिलेगा IACP अवॉर्ड, ऐसा रहा इनका सफर

Thu Sep 9 , 2021
अपराधियों पर नकेल कसने के साथ-साथ कम्युनिटी पुलिसिंग की लगातार कोशिशों के चलते उत्तर प्रदेश के 2 आईपीएस अफसरों को अमेरिका का प्रतिष्ठित आईएसीपी अवॉर्ड (IACP Award) मिलने जा रहा है. दुनियाभर के 40 साल से कम उम्र के 40 बेहतरीन पुलिस अधिकारियों को यह अवॉर्ड दिया जाना है, जिसमें एक आईपीएस यूपी कैडर के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved