महिदपुर। जैन श्वेताम्बर तपा. श्री संघ में पर्यूषण पर्व हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों से आनंद बरस रहा है। रात्रि भक्ति के रंगारंग कार्यक्रम सम्पन्न हो रहे है। तपोवन अहमदाबाद से पधारे वीर सैनिक प्रतीक भाई एवं साथीगण अष्टप्रकारी मंगल प्रवचनों से अपनी ओजस्वी वाणी से श्री शांतिनाथ आराधना भवन में समाजजनों को अभिभूत कर रहे है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved