महिदपुर रोड। बसंत पंचमी पर्व नगर सहित आसपास के ग्रामों में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में समर्पण दिवस के रूप में मनाया।
नगर के सरस्वती शिशु मंदिर में बसंत पंचमी का पर्व विद्यालय संचालन समिति के सदस्य दर्पण सोनी के आतिथ्य में मनाया गया। ग्राम कोयल में स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत सरपंच मोहनलाल खारोल, संयोजक किशोर सिंह पंवार, समिति सदस्य शंभू सिंह सिसौदिया, शंभूलाल प्रजापत, युवा मंडल सदस्य राहुल बैरागी, दीपक व्यास सहित अभिभावक सुमेर सिंह, मोड़सिंह उपस्थित थे। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने कहा बसंत सभी ऋतुओं का राजा है। बसंत ऋतु और समर्पण दिवस के बारे में भी शर्मा ने विस्तार से बताया। अतिथि परिचय प्रधानाचार्य संजय शर्मा ने करवाया। अतिथि सत्कार आचार्य सत्य नारायण शर्मा ने किया। सरस्वती शिशु मंदिर सगवाली में विद्यालय संयोजक मनोहर सिंह राठौर, विद्यालय के संयोजक भूपेंद्रसिंह राठौर, सहायक सचिव दातारसिंह, भूपेंद्रसिंह राठौर अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अतिथि परिचय विद्यालय के प्रधानाचार्य दिनेश परिहार ने दिया। अतिथि स्वागत विद्यालय आचार्य नरेंद्र पंड्या ने दिया। विद्यालय आचार्य हल्कार सिंह राठौर ने बसंत पंचमी उत्सव समर्पण दिवस के बारे में जानकारी दी। भैया बहनों को अवगत कराया। इसके पश्चात समिति सदस्य व भैया बहिनों व आचार्य परिवार द्वारा समर्पण किया गया। सहसंयोजक समिति सदस्य मनोहरसिंह राठौर द्वारा पानी के 5 कैंपर विद्यालय को प्रदान करने की घोषणा की। जानकारी मीडिया प्रमुख कमल कलेरिया ने दी।