गुवाहाटी | गुवाहाटी के बाहरी इलाका सोनापुर राजस्व चक्र कार्यालय के तेरह माइल तामूलीकुची में स्थित बकरी अनुसंधान केंद्र बर्नीहाट की जमीन पर गुवाहाटी के डंपिंग ग्राउंड को हटाकर सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट स्थापित करने की योजना बनायी जा रही है। जिसका डिमोरिया के लोग और स्थानीय दल संगठन शुरू से ही विरोध करते आ रहे हैं।
शुक्रवार को सोनापुर राज्य चक्र अधिकारी जेनिफर यासमीन चौधरी के जरिए डिमोरिया जिला जनजाति संघ, कार्बी छात्र संघ, निखिल बोड़ो छात्र संस्था डिमोरिया, ऑल तिवा छात्र संस्था कामरूप और बोड़ो कछारी युवा छात्र संस्था डिमोरिया के एक प्रतिनिधिमंडल ने कामरूप (मेट्रो) जिला उपायुक्त को ज्ञापन प्रेषित कर बकरी अनुसंधान केंद्र की जमीन सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का विरोध जताते हुए अन्य जगह पर इसे स्थानांतरित करने की मांग की है।
संगठनों ने कहा कि वर्षों से वहां पर लोग रह रहे हैं। साथ ही उत्तर पूर्व का एकमात्र बकरी अनुसंधान केंद्र है। उसके पास सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट प्रोजेक्ट बनाया गया तो आसपास के लोगों के अलावा बकरी अनुसंधान केंद्र पर भी बुरा असर पड़ेगा। स्थानीय संगठन शुरू से ही इसका विरोध करते आ रहे हैं। सभी संगठनों ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में भी हम इसका विरोध करते रहेंगे। उन्होंने सरकार से कोई अन्य विकल्प ढूंढ़ने का आह्वान किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved