नई दिल्ली: ट्विटर (Twitter) इंक का पूरी तरह अधिग्रहण करने में अभी समय लगेगा लेकिन कई लोग इसके नए मालिक और सबसे धनी व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) को पिंग कर नौकरी मांग रहे हैं. इनमें कुछ सीरियस प्रोफेशनल्स हैं तो कुछ हंसी मजाक में एलन तक अपने मेसेज भेज रहे हैं. दरअसल एलन मस्क ने 44 बिलियन डॉलर में सौदा किया है और इसे पूरा होने के लिए अभी कुछ महीने भी लग सकते हैं, लेकिन एलन मस्क से नौकरी मांगने वालों ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर तमाम ट्वीट कए हैं.
न्यूज एजेंसी रायटर्स ने बताया है कि ऐसा संभव है कि एलन मस्क के पास सीईओ के लिए कोई योग्य उम्मीदवार हो, ऐसा व्यक्ति जो मस्क के निर्देशों के अनुसार ट्विटर में परिवर्तन ला सके. हालांकि अभी एलन मस्क ने उसका नाम उजागर नहीं किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एलन मस्क के फैन्स उनसे ट्विटर फीड के माध्यम से नौकरी मांग रहे हैं. एलन को टैग कर नौकरी मांगने वालों ने अपना रिज्यूमे तक भेजा है और कुछ तो उनसे मजाक में क्रिप्टो में सेलेरी लेने की बात कह रहे हैं.
यूजर निकिता बियर ने लिखा है कि मुझे वाइस प्रेसीडेंट के रूप में नौकरी पर रख सकते हैं. मुझे 11 सालों का अनुभव है और सोशल ऐप्स बनाने की क्षमता है. निकिता ने मेटा प्लेटफॉर्म्स इंक की अधिग्रहित टीबीएच ऐप की सह संस्थापक हैं.
हालांकि ट्विटर का अधिग्रहण करने के लिए बातचीत के दौरान, मस्क ने बैंकरों से कहा कि वह सोशल मीडिया कंपनी की बॉटम लाइन पर ध्यान रखेंगे. इस सौदे से वाकिफ लोगों ने बताया कि एलन का ध्यान लागत और नौकरियों दोनों पर कटौती के लिए होगा. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि एलन मस्क की टीम कैसे बनेगी और विशेष रूप से इसमें सीईओ की भूमिका क्या होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved