• img-fluid

    हनुमान अष्टमी पर्व पर विभिन्न आयोजन संपन्न हुए

  • December 18, 2022

    • बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर 11 दिवसीय महोत्सव संपन्न-सिद्धपीठ हनुमान का चल समारोह निकला

    उज्जैन। हनुमान अष्टमी के अवसर पर विभिन्न मंदिरों में श्रीरामायण पाठ, सुंदरकांड सहित विविध धार्मिक आयोजन रखे गए थे। कल इनकी विधि-विधान से पूर्णाहुति हुई। गुमानदेव हनुमान मंदिर पर भी कल 11 दिवसीय महोत्सव हो गया और सिद्धपीठ हनुमानजी का अष्टमी के अवसर
    पर चलसमारोह भी निकला। पीपलीनाका रोड स्थित गुमानदेव हनुमान मंदिर पर 11 दिवसीय हनुमान अष्टमी महोत्सव की पूर्णाहुति शुक्रवार को हुई। इस अवसर पर हनुमानजी का आकर्षक शृंगार किया गया तथा संपूर्ण मंदिर को सुगंधित पुष्पों से सजाया गया एवं आकर्षण विद्युत सज्जा की गई थी। पुजारी पं. चंदन व्यास ने बताया कि हनुमान अष्टमी पर प्रात: 9 बजे मंगल आरती कर रात्रि 8.30 बजे महाआरती की गई। इसी तरह जयसिंहपुरा स्थित बाघवाले हनुमान मंदिर पर हनुमान अष्टमी महोत्सव के उपलक्ष्य में विशाल भंडारा एवं महाआरती का आयोजन किया गया।


    संस्था के महामंत्री मनीषसिंह चौहान ने यह जानकारी दी। मक्सीरोड ब्रिज के नीचे स्थित सिद्ध पीठ पंचमुखी हनुमान मंदिर पर महामंडलेश्वर कृष्णप्रिया गिरी के सान्निध्य में हनुमान अष्टमी पर सुंदरकांड, भजन संध्या, सम्मान समारोह एवं भंडारे का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में धर्मगुरु आनंद सरस्वती महाराज, कृष्ण महाराज, संव बालानंद सरस्वती ब्रह्मेश्वर, भगवान गुरुजी महाराज के भजनों के ऊपर नृत्य कर भावविभोर कर दिया। 24 घंटे का अखंड रामायण पाठ किया गया। इधर उत्तरामुखी हनुमान मंदिर अंकपात मार्ग पर हनुमान अष्टमी पर आयोजित चार दिवसीय धार्मिक आयोजन की भव्य महाआरती, आतिशबाजी, 56 भोग एवं शाही भंडारे के साथ पूर्णाहुति हुई। इस दौरान विशेष आकर्षक रामायण की चौपाई एवं अनुष्ठान आदि के साथ महा आरती रहीं।

    Share:

    नक्शे में उलझकर रह गई हाउसिंग बोर्ड की गोयलाखुर्द आवास योजना

    Sun Dec 18 , 2022
    दो साल पहले कार्रवाई कर अवैध कब्जे से मुक्त कराई थी 4 हेक्टेयर जमीन -आवासीय व व्यवसायिक निर्माण होने थे उज्जैन। आज से करीब दो साल पहले हाउसिंग बोर्ड ने इंदौर रोड पर गोयलाखुर्द गाँव में बड़ी कार्रवाई कर वहाँ विभाग की जमीन को अवैध कब्जे से मुक्त कराया था तथा यहाँ लगभग 4 हेक्टेयर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved