इंदौर न्यूज़ (Indore News)

2 अक्टूबर से जू में विभिन्न आयोजन

  • एआरपीएफ एक हफ्ते करवाएगा विभिन्न प्रतियोगिताएं
  • वाइल्ड लाइफ वीक…

इंदौर। चिडिय़ाघर में 2 से 8 अक्टूबर तक वाइल्ड लाइफ वीक सेलिब्रेशन जंगल बुक का आयोजन किया जाएगा। एआरपीएफ हर साल इस सप्ताह को विभिन्न प्रतियोगिताओं और विभिन्न विषयों पर विशेषज्ञों के व्याख्यान रखवाकर आयोजित करता है। इस साल 2 अक्टूबर को सप्ताह की शुरुआत सायक्लोथॉन से होगी।


2 अक्टूबर को सुबह 7 बजे इंदौर जू में सायक्लोथॉन का आयोजन किया जाएगा, जिसके बाद फोटोग्राफी और पेंटिंग प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी। इंदौर जू में शाम को इस दिन विशेषज्ञ बात भी करेंगे। 4 अक्टूबर को नेचर वॉक के बाद क्ले मॉडलिंग प्रतियोगिता और शाम को फिर विशेषज्ञ का व्याख्यान होगा। 6 अक्टूबर को वेस्ट से बेस्ट बनाने की प्रतियोगिता, 7 अक्टूबर को ट्रेजर हंट और समापन के दिन 8 अक्टूबर को स्नैक अवेयरनेस शो का आयोजन किया जाएगा। एआरपीएफ के निहार पारुलेकर ने बताया कि इसी दिन दोपहर को समापन होगा, जिसमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता रहे सभी को पुरस्कार दिए जाएंगे।

Share:

Next Post

सब्जी मंडियों में पॉलिथिन रोकने का उपयोग रोकने के लिए अफसर गा रहे हैं फिल्मी गीत

Wed Sep 28 , 2022
इंदौर। अमानक पोलिथिन थैलियों का उपयोग रोकने के लिए नगर निगम ने स्पाट फाइन करने के बजाए नया तरीका निकाला है, जिसके तहत एनजीओ और अफसरों की टीम शहर की सभी सब्जीमंडियों के साथ-साथ बाजारों में पहुंचकर पहले फिल्मी गीत गाती है और उसके बाद अमानक पोलिथिन थैलियों का उपयोग नहीं करने की समझाइश दी […]