• img-fluid

    UP : शंकराचार्य ने की PM मोदी की तारीफ, कहा- NDA मतलब नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन

  • October 21, 2024

    वाराणसी । प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने रविवार को वाराणसी (Varanasi) में आरजे शंकरा आई हॉस्पिटल का उद्घाटन किया. इस अवसर पर, कांची कामकोटि पीठ के शंकराचार्य शंकर विजयेंद्र सरस्वती स्वामीगल (Shankaracharya Shankar Vijayendra Saraswati Swamigal) ने पीएम मोदी की तारीफ (Praise) की. उन्होंने कहा कि ईश्वर प्रधानमंत्री मोदी के जरिए कई बड़े काम करवा रहे हैं.

    शंकराचार्य ने कहा कि हमारा देश काफी प्रगति कर रहा है और इस प्रगति के पीछे एक महत्वपूर्ण कारक मजबूत नेतृत्व है. पीएम मोदी के नेतृत्व की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जैसे नेताओं का हमारे बीच होना भगवान का आशीर्वाद है और भगवान पीएम मोदी के जरिए कई बड़े काम करवा रहे हैं.

    ‘नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन’
    शंकराचार्य ने एनडीए सरकार के शासन को- ‘नरेंद्र दामोदरदास का अनुशासन’ बताया जो नागरिकों की सुरक्षा, सुविधा और कल्याण पर केंद्रित है. उन्होंने कहा, ‘पीएम मोदी आम आदमी के सामने आने वाली चुनौतियों को समझते हैं और इसलिए उन्हें खत्म करने की दिशा में काम करते हैं. एनडीए सरकार नागरिकों के लिए संवेदना के साथ काम करती है.’


    सोमनाथ और केदारनाथ के विकास कार्यों का दिया उदाहरण
    उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार दुनिया भर में शासन के लिए एक आदर्श मॉडल है जिसका बाकी देश पालन कर सकते हैं. बढ़ते कद और उज्ज्वल भविष्य के साथ, भारत वैश्विक शांति को बढ़ावा देगा और भारत की समृद्धि वैश्विक समृद्धि में योगदान देगी. शंकराचार्य ने सोमनाथ और केदारनाथ में किए गए विकास कार्यों का उदाहरण देते हुए कहा कि सरकार देश के इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलेपमेंट के साथ-साथ सांस्कृतिक कायाकल्प पर भी ध्यान दे रही है.

    ‘अब काशी की पहचान स्वास्थ्य सेवाओं से होती है’
    पीएम मोदी ने वाराणसी में एक जनसभा को भी संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब काशी की पहचान स्वास्थ्य सेवाओं की वजह से भी होती है. पहले काशी की पहचान सिर्फ धर्म की राजधानी के रूप में होती थी. पूर्वांचल में स्वास्थ्य सेवाओं में बहुत सुधार हुआ है.

    पीएम मोदी ने कहा कि अभी मुझे परमपूज्य शंकराचार्य जी के दर्शन का, प्रसाद पाने का और आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है. उनके आशीर्वाद से ही आज काशी को, पूर्वांचल को एक और आधुनिक अस्पताल मिला है. भगवान शंकर की नगरी में आरजे शंकरा नेत्र अस्पताल जन-जन को समर्पित है.

    Share:

    हेमंत सोरेन को पटखनी देने वाली लुईस मरांडी JMM के संपर्क में, जानिए भाजपा से क्यों नाराजगी?

    Mon Oct 21 , 2024
    रांची । झारखंड में विधानसभा(Assembly in Jharkhand) 2024 के लिए बिगुल बज गया है। सभी राजनीतिक दलों (Assembly in Jharkhand)ने तैयारियां तेज कर दी हैं। अभी तक भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) और आजसू ने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी (First list of candidates released)कर दी है। वहीं इंडिया गठबंधन में सीट बंटवारे को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved