img-fluid

Varanasi: PM मोदी कल दाखिल करेंगे नामांकन, आज सिंहद्वार से विश्वनाथ धाम तक रोड-शो

May 13, 2024

वाराणसी (Varanasi)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) तीसरी बार लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) में दावेदारी के लिए सोमवार को काशी पहुंच रहे हैं। नामांकन के अंतिम दिन (Last day of nomination) 14 मई को वाराणसी (Varanasi) में वह पर्चा दाखिल (file nomination) करेंगे। इसके पूर्व 13 मई को बीएचयू सिंहद्वार से विश्वनाथ धाम तक रोड-शो करेंगे। प्रधानमंत्री 2014, 2019 के बाद एक बार फिर 2024 में वाराणसी (Varanasi) सीट से नामांकन करेंगे।


अपने दो दिनी कार्यक्रम में 13 मई करीब शाम चार बजे बिहार व झारखंड में जनसभाओं को संबोधित करने के बाद बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से सेना के हेलीकॉप्टर से बीएचयू हेलीपैड आएंगे। मोदी यहां से खुले वाहन से लंका स्थित सिंहद्वार आएंगे। यहां शाम पांच बजे महामना पं. मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर रोड शो की शुरुआत करेंगे। उन्हें विश्वनाथ धाम पहुंचने में करीब 4 घंटे लगेंगे। विश्वनाथ मंदिर में षोडशोपचार दर्शन-पूजन के बाद बंद गाड़ी में सड़क मार्ग से बरेका अतिथि गृह रवाना होंगे। यहां प्रधानमंत्री का रात्रि विश्राम प्रस्तावित है।

500-500 युवा व मातृशक्ति करेंगी नेतृत्व
बीएचयू प्रवेश द्वार से ही मोदी के रोड-शो का नेतृत्व 500 युवा और 500 मातृशक्तियों के हाथ में होगा। प्रधानमंत्री का काफिला उसके पीछे होगा। पहली बार काशी में यूथ रोड शो का नेतृत्व कर रहे हैं। रोड शो में 5 हजार से अधिक मातृशक्ति दिखेंगी। वह रोड शो में साथ चलेंगी। इसके अलावा खिलाड़ी भी रहेंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 14 मई को नामांकन के दौरान उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ के सहित 12 राज्यों के मुख्यमंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सहित कई केंद्रीय मंत्रियों और एनडीए के घटक दलों के शीर्ष नेताओं की उपस्थिति भी रहेगी।

छह किमी के रोड शो में दिखेगी लघु भारत की झलक
बीएचयू प्रवेश द्वार से रविदास गेट, अस्सी, शिवाला, मदनपुरा, गोदौलिया होते विश्वनाथ धाम के प्रवेश द्वार संख्या चार पर प्रधानमंत्री पहुंचेंगे। करीब छह किमी के रोड शो में लघु भारत और उत्तर प्रदेश की संस्कृति दिखेगी। रास्तेभर शंखनाद, डमरुओं की निनाद और मंत्रोच्चार के बीच उनका स्वागत होगा। ढोल-नगाड़े बजाए जाएंगे। जगह जगह सांस्कृतिक कार्यक्रम, लोकनृत्य, लोकगीत गाते बनारस के कलाकार व वैदिक मंत्रोच्चार करते हुए बटुक भी अभिनंदन करेंगे। वीवी सुंदरम शास्त्री के नेतृत्व में सोनारपुरा, पांडेयहवेली मार्ग पर मंच रहेगा और महिलाएं भरतनाट्यम की प्रस्तुति देंगी। भारतरत्न उस्ताद बिस्मिल्लाह खां के परिवार के सदस्य मदनपुरा के पास शहनाई वादन करेंगे। मदनपुरा में ही पूर्व सांसद डॉ.राजेश मिश्रा के नेतृत्व में मुस्लिम पुष्प वर्षा करेंगे।

Share:

LS Election : चौथे चरण में देश की 96 सीटों पर मतदान शुरू, इन दिग्गजों के भाग्य का होगा फैसला

Mon May 13 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) के चौथे चरण में आज सोमवार को 10 राज्यों व केंद्र शासित प्रदेश की 96 संसदीय सीटों (96 parliamentary seats) पर मतदान (Voting) हो रहा है। सुबह सात बजे से वोटंग सुरू हो गई है। इस चरण में आंध प्रदेश और ओडिशा विधानसभा के चुनावों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved