• img-fluid

    इंडिया गठबंधन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया वाराणसी जिला प्रशासन ने – कांग्रेस नेता अजय राय

  • June 01, 2024


    लखनऊ । कांग्रेस नेता अजय राय (Congress Leader Ajay Rai) ने कहा कि वाराणसी जिला प्रशासन (Varanasi District Administration) ने इंडिया गठबंधन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं (Many Leaders and Workers of India Alliance) को नजरबंद कर दिया (Put under House Arrest) । लोकसभा चुनाव 2024 के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान चल हुआ । वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू होकर जो शाम 6 बजे तक चलेगा । जिन सीटों पर आज वोटिंग हो रही है उनमें वाराणसी, गोरखपुर, महाराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बांसगांव, घोसी, सलेमपुर, बलिया, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज हैं।


    इस बीच, कांग्रेस नेता अजय राय ने जिला प्रशासन पर आरोप लगाया है कि गठबंधन के नेताओं को घरों में नजरबंद करके मतदान को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। इसमें प्रशासनिक अधिकारी भाजपा का सहयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वाराणसी लोकसभा क्षेत्र में जिला प्रशासन ने इंडिया गठबंधन के कई नेताओं और कार्यकर्ताओं को नजरबंद कर दिया है। इनमें कांग्रेस नेता गुलशन अली भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पूछने पर भी मुझे समुचित जवाब नहीं मिला है। इसलिए इलेक्शन कमीशन को संज्ञान लेना चाहिए।

    बता दें कि उत्तर प्रदेश में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए और इंडिया ब्लॉक के बीच सीधा मुकाबला देखने को मिल रहा है। चंदौली, महाराजगंज और मिर्जापुर से केंद्रीय मंत्री महेंद्रनाथ पांडे, पंकज चौधरी और अनुप्रिया पटेल चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी गाजीपुर से और पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर बलिया से चुनाव लड़ रहे हैं। वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अजय राय (कांग्रेस), अथर जमाल लारी (बसपा), कोलीसेट्टी शिव कुमार (युग तुलसी पार्टी), गगन प्रकाश यादव (अपना दल, कामेरावादी) और निर्दलीय दिनेश कुमार यादव और संजय कुमार तिवारी चुनाव लड़ रहे हैं।

    Share:

    Exit Poll 2024: खत्म हुआ इंतजार, आ गए एग्जिट पोल के नतीजे, जानिए किसकी बनेगी सरकार?

    Sat Jun 1 , 2024
    नई दिल्ली: देशभर में चुनावी माहौल है. लोकसभा की 543 सीटों के लिए सात चरणों में वोटिंग (Voting in seven phases for 543 Lok Sabha seats) हुई. सातवें चरण की 58 सीटों पर आज शाम मतदान पूरा हो गया है. लोकसभा चुनाव के खत्म होने के साथ ही देश की जनता को इस सवाल का […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved