• img-fluid

    वंदे भारत को सबसे कड़ी टक्कर चार्टर्ड बस से

  • June 26, 2023

    • 435 रुपए किराया, हर 24 घंटे फ्रीक्वेंसी, भोपाल में तीन स्थानों पर ड्राप सुविधा

    इंदौर। रेलवे के सबसे महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट के रूप में इंदौर से भोपाल के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत ट्रेन को सबसे कड़ी टक्कर इंदौर-भोपाल के बीच चलने वाली चार्टर्ड बस से मिलने वाली है। ये बसें 24 घंटे इंदौर से भोपाल के बीच सफर की सुविधा देने के साथ ही कम किराया और इंदौर, भोपाल में एक से ज्यादा स्थानों पर पिक एंड ड्राप की सुविधा भी दे रही हैं।

    27 जून से इंदौर से भोपाल के बीच शुरू होने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोपाल से हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन को लेकर इंदौर में काफी उत्साह था, लेकिन इसका शेड्यूल और किराया जारी होने के बाद यह उत्साह फीका पडऩे लगा है और यात्री इंदौर से भोपाल के बीच इस ट्रेन के अन्य विकल्पों से इसकी तुलना करने लगे हैं। इस समय इंदौर से भोपाल के बीच सबसे ज्यादा यात्री एआईसीटीएसएल द्वारा संचालित की जाने वाली चार्टर्ड बसों से सफर करते हैं। इन बसों की 24 घंटे फ्रीक्वेंसी है और कम किराए के साथ ही यात्रियों को ज्यादा स्थानों पर पिक एंड ड्राप की सुविधा भी दी जा रही है।


    435 रुपए में भोपाल, सुबह से शाम तक हर 15 मिनट में बस
    चार्टर्ड बस सेवा एसी लक्जरी वॉल्वो बसों के साथ संचालित हो रही है। इसका इंदौर से भोपाल के बीच एक ओर का किराया 435 रुपए प्रति सवारी है, वहीं दोनों ओर यात्रा का समय 3 घंटे 20 मिनट है। सुबह 6 बजे से शाम 6.30 बजे के बीच हर 15 मिनट में दोनों शहरों से बस संचालित होती है, वहीं शाम 6.30 से 9.30 के बीच हर आधे घंटे में और 9.30 से रात 1.30 के बीच हर घंटे बस उपलब्ध है। रात 1.30 के बाद हर दो घंटे में यानी 3.30 बजे और सुबह 5.30 बजे भी बस है।

    भोपाल के प्रमुख स्थानों पर बसों की पहुंच
    इंदौर से बसों का संचालन एआईसीटीएसएल ऑफिस (सिटी बस ऑफिस) से शुरू होता है, वहीं स्टार चौराहा से भी सवारियां बैठाई जाती हैं। इसके बाद सिर्फ डोडी में स्टाप के बाद बस भोपाल के लालघाटी पर रुकती है। दिन के समय में शहर में बसों का प्रवेश ना होने के कारण बस कंपनी ट्रेवलर जैसी गाडिय़ों से यात्रियों को रेलवे स्टेशन और आईएसबीटी भी छोड़ती है, वहीं शाम के बाद बस आईएसबीटी तक भी जाती है।

    वंदे भारत में चार गुना तक किराया
    वंदे भारत से चार्टर्ड बस की तुलना करें तो सामने आता है कि चार्टर्ड बस में 3 घंटे 20 मिनट में इंदौर से भोपाल के बीच सफर किया जा सकता है, जबकि वंदे भारत 3 घंटे 5 मिनट में यह सफर पूरा करेगी, लेकिन वंदे भारत इंदौर से भोपाल के लिए सिर्फ सुबह 6.30 बजे रवाना होगी और शाम को भोपाल से 7.25 बजे रवाना होगी। आईआरसीटीसी के माध्यम से टिकट बुक करने पर वंदे भारत में इंदौर से भोपाल का एसी चेयरकार का किराया 810 रुपए और एक्जीक्यूटिव चेयर का किराया 1510 रुपए है, वहीं भोपाल से इंदौर का इन सीटों का किराया क्रमश: 910 और 1600 रुपए है। हालांकि वंदे भारत में सुबह जाते समय यात्रियों को पानी की बॉटल और नाश्ता भी दिया जाएगा और वापसी में खाने की सुविधा भी दी जाएगी। यात्री अगर खान-पान का विकल्प नहीं चुनते हैं तो किराया कम लगता है, वहीं रिजर्वेशन काउंटर से बुकिंग करने पर भी किराया कम लगता है।

    Share:

    नेहरू नगर के 408 जर्जर मकानों के लिए भी हाउसिंग बोर्ड ने री-डेवलपमेंट पॉलिसी की तैयार

    Mon Jun 26 , 2023
    50 साल से ज्यादा पुराने हो गए, निगम भी कर चुका है खतरनाक घोषित, पिछले दिनों ही 13 फीट वॉल गिरने से हादसा होते-होते बचा इंदौर। पिछले दिनों शासन ने हाउसिंग बोर्ड के लिए जो री-डेवलपमेंट पॉलिसी बनाई है, उसमें पुराने और जर्जर निर्माणों को तोडक़र उनकी जगह अत्याधुनिक बिल्डिंगें निर्मित कराई जाना हैं। पिछले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved