img-fluid

पटरियों पर दौड़ रही थी वंदे भारत ट्रेन, अचानक पायलट ने लगा दिए झट से ब्रेक

December 27, 2024

बूंदी: राजस्थान में एक बार फिर वंदे भारत ट्रेन के साथ हादसा होते-होते बचा है. यह हादसा बूंदी के पास हुआ. यहां रेलवे ट्रैक पर लोहे की पत्ती पड़ी देखकर पायलट ने ब्रेक लगा दिए. ट्रेन के अचानक ब्रेक लगने से उसमें सवार यात्री हड़बड़ा गए. बाद में रनिंग स्टाफ ने उतरकर पूरे मामले को देखा. उन्होंने पत्ती को वहां से हटाया और रेलवे प्रबंधन को सूचना दी. इस दौरान ट्रेन करीब 10 मिनट तक वहां रुकी रही. मामले की जांच के लिए पांच सदस्यीय टीम का गठन किया गया है.


जानकारी के अनुसार यह मामला गुरुवार को सामने आया था. वंदे भारत एक्सप्रेस बूंदी स्टेशन से तालेड़ा की ओर से कुछ ही आगे बढ़ी थी कि पायलट को वापस ब्रेक लगाने पड़ गए. यह घटना सुबह करीब 9 बजकर 20 मिनट पर हुई. रेलवे ट्रैक पर 3-4 फीट लंबी लोहे की रॉड पड़ी देखकर पायलट ने ट्रेन को रोक दिया. वहीं ट्रेन के वाइब्रेशन से लोहे की रॉड ट्रैक से हट गई. इसके बाद रनिंग स्टाफ ने वहां जाकर कथित रॉड को देखा तो वह लोहे की मोटी पत्ती मिली. बाद में कंट्रोल रूम को सूचना देकर उसे हटाया गया.

Share:

ट्रेन के पहियों के नीचे छुप कर 250km तक किया सफर, जबलपुर से सामने आया चौंकाने वाला मामला

Fri Dec 27 , 2024
जबलपुर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के जबलपुर (Jabalpur) में एक ऐसी चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसके बारे में जान कर आपके भी रोंगटे खड़े हो जाएंगे. यहां के एक युवक ने 250 किलोमीटर का सफर ट्रेन (Train) के नीचे पहियों के बीच में छिपकर तय किया. आरपीएफ (RPF) ने युवक को हिरासत में […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved