भोपाल। भोपाल से दिल्ली (bhopal to delhi) जाने वाली वंदे भारत ट्रेन ( Vande Bharat) में आग लग गई। सोमवार सुबह रानी कमलापति (Rani Kamlapati Station) स्टेशन से निजामुद्दीन के लिए रवाना हुई वंदे भारत की बोगी सी-14 में कुरवाई स्टेशन के पास बैट्री से आग लग गई। सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाला गया है। आग बुझाने के लिए मौके पर दमकल पहुंच गई हैं।
भोपाल से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस में आग लग गई, बताया जा रहा है कि सी-14 बोगी में बैट्री से आग लगी है। हालांकि सभी यात्री सुरक्षित हैं।#MadhyaPradesh #Bhopal #VandeBharatExpress #fire pic.twitter.com/tGpKxTRuYS
— Agniban (@DAgniban) July 17, 2023
जानकारी के अनुसार रानी कमलापति से निजामुद्दीन जा रही वंदे भारत ट्रेन के C-14 कोच में आग लगी. ट्रेन नंबर 20171 भोपाल-हजरत निजामुद्दीन वंदे भारत सुबह 5.40 पर रवाना हुई. घटना बीना से पहले हुई. ट्रेन में सफर कर रहे यात्री के मुताबिक आग बैटरी से लगी. आग की सूचना मिलते ही ट्रेन को रोक कर सभी यात्रियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है. मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंची और आग पर काबू पा लिया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved