नई दिल्ली । भारत की वंदे भारत सेमी हाई स्पीड ट्रेन (India’s Vande Bharat Semi High Speed Train) जानवर से टकराकर (After Colliding with an Animal) एक बार फिर हादसे का शिकार हुई (Fell Victim to An Accident) । जिसके चलते वंदे भारत के आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया । इसके बाद ट्रेन को करीब आधे घंटे के आसपास रुकना पड़ा । इस हादसे के चलते ट्रेन के आगे के हिस्से के साथ-साथ ट्रेन के इंजन को भी नुकसान पहुंचने की बात सामने आई है । हालांकि इस बात की अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। उसके बाद उसे आगे के गंतव्य तक रवाना किया गया।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक मुंबई सेंट्रल डिवीजन के वलसाडी में अतुल के पास वंदे भारत ट्रेन गुजर रही थी। इसी दौरान ट्रेन एक मवेशी के साथ टकरा गई। इस गहना में एक बैल मारा गया है। ट्रेन 29 अक्टूबर 2022 को मुंबई सेंट्रल से गांधीनगर की यात्रा पर थी।
रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक यह घटना सुबह 8.17 पर हुई है। घटना के बाद ट्रेन को लगभग आधे घंटे तक रोके रखा गया तकनीकी जांच के बाद ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। रेलवे के अधिकारियों ने बताया है कि ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है सिवाय फ्रंट कोच यानी ड्राइवर कोच के नोज कॉन कवर पर नुकसान हुआ है। हादसे की जानकारी होते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर रवाना हो गए थे और उन्होंने सभी निरीक्षण और परीक्षण के बाद ट्रेन को रवाना किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved