img-fluid

वंदे भारत एक्सप्रेस फिर हादसे का शिकार, गाय की मौत

December 02, 2022

गांधीनगर। गांधीनगर-मुंबई रूट (Gandhinagar-Mumbai route) पर चल रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) गुरुवार को गुजरात के वलसाड जिले (Valsad district of Gujarat) में एक बार फिर गाय से टकरा गई। इससे हमेशा की तरह ट्रेन के नोज पैनल को नुकसान हुआ। घटना में गाय की मौके पर ही मौत हो गई। बाद में पशु स्वयंसेवकों के समूह (animal volunteer groups) ने वहां पहुंचकर स्थिति से निपटा।

पश्चिम रेलवे के अनुसार, उदवाड़ा रेलवे स्टेशन (Udvada Railway Station) के पास पटरियों पर चल रही एक गाय से टकराने के बाद चालक के केबिन के नीचे सामने की ओर कोन के आकार का ढांचा क्षतिग्रस्त हो गया। अहमदाबाद से मुंबई जा रही सुपरफास्ट ट्रेन को पास के संजन रेलवे स्टेशन पर रोका गया, जहां तकनीकी और रखरखाव की टीम ने हिस्से की मरम्मत की और पूरी ट्रेन की बाकी चीजों को भी चेक किया। रेलवे ने कहा कि करीब 20 मिनट तक रुकने के बाद ट्रेन ने फिर से अपनी यात्रा शुरू की।


रेलवे सूत्रों ने बताया कि वलसाड जिले में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन से मवेशियों के टकराने की यह दूसरी घटना है। पहली घटना 29 अक्टूबर को अतुल रेलवे स्टेशन के पास हुई थी। इस साल अन्य ट्रेनों से भी वलसाड जिले में मवेशियों की मौत की घटनाएं हुई थीं, जहां 10 अक्टूबर को 19 गायों और बछड़ों को कुचल दिया गया था। 25 अगस्त को तेज रफ्तार राजधानी ट्रेन से पांच गायों की मौत हो गई थी। पिछले साल, जून में नवसारी के पास एक ट्रेन द्वारा 18 गायों को कुचल दिया गया था।

वलसाड रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर ग्रेशियस फर्नांडीस ने कहा कि पशु-प्रभावित सभी घटनाओं में कोई भी पशुओं के स्वामित्व का दावा करने नहीं आया था। उन्होंने कहा कि राजमार्गों पर कई मवेशी खुलेआम घूम रहे हैं। पटरियों के पास लंबी झाड़ियों की मौजूदगी के कारण मवेशी पटरियों पर खुलेआम घूमते हैं ताकि वे अपना पेट भर सकें। हम मवेशियों के मालिकों का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं।

Share:

देश की आर्थिक स्थिति को मजबूत करने में शिपयार्ड उद्योग का रहा अहम योगदान : रक्षा मंत्री

Fri Dec 2 , 2022
नई दिल्ली। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Defense Minister Rajnath Singh) ने देश की आर्थिक स्थिति (economic condition) मजबूत करने में शिपयार्ड उद्योग के योगदान को सराहा है। उन्होंने कहा कि रक्षा शिपयार्ड (Defense Shipyard) ने खुद की भी आर्थिक स्थिति मजबूत की है। वर्ष 2021-22 के दौरान इन शिपयार्ड ने 8924.90 करोड़ रुपये मूल्य के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved