नई दिल्ली (New Delhi)। कनाडा में हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ (Demolition in Hindu Temple in Canada)और भारत विरोधी चित्र (Anti India pictures) बनाए जाने की घटना सामने आई है। यह घटना कनाडा के ब्राम्पटन राज्य स्थित गौर शंकर मंदिर (Gaur Shankar Temple located in Brampton State) में हुई है, जिसे लेकर भारतीय समुदाय बहुत आहत है।
भारत की तरफ से कनाडा के मंदिर में तोड़फोड़ की कड़ी निंदा की गई है। कनाडा में भारतीय महावाणिज्य दूतावास ने बयान जारी कर कहा है कि इस घृणित कार्य से कनाडा में भारतीय समुदाय की भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है। उल्लेखनीय है कि मेलबर्न सहित ऑस्ट्रेलिया के विभिन्न स्थानों पर खालिस्तानी समूहों द्वारा भारतीयों एवं मंदिरों पर निशाना बनाए जाने की घटना के बाद कनाडा का यह मामला सामने आया है। (हि.स.)
काठमांडू (kathmandu) । अमेरिका (US) की एक शीर्ष राजनयिक ने हाल ही में द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक मजबूत करने के लिए नेपाल के प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड (Prime Minister Pushpa Kamal Dahal Prachanda) समेत अन्य वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की। राजनयिक ने नेपाल (Nepal) में अगले पांच साल में एक अरब डॉलर के […]