भोपाल। वन विहार राष्ट्रीय उद्यान भोपाल (Van Vihar National Park Bhopal) से “पंचम टाइगर” को ग्रीन्स जूलॉजिकल रेस्क्यू एण्ड रिहेबिलीटेशन सेंटर (Greens Zoological Rescue and Rehabilitation Center) जाम नगर (Gujrat) के लिये आज स्वस्थ हालत में भेज दिया गया है।
संचालक, वन विहार राष्ट्रीय उद्यान ने बताया कि “पंचम टाइगर” को कान्हा टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर 17 दिसम्बर, 2020 को वन विहार लाया गया था, तब इसकी उम्र साढ़े तीन वर्ष थी। उस समय यह टाइगर शिकार करने में असमर्थ था, क्योंकि इसके केनाइन दाँत किसी अज्ञात कारण से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। वन विहार प्रबंधन द्वारा टाइगर को स्वस्थ करने के बाद जाम नगर से आये वन्य-प्राणी चिकित्सकों को सौंप कर रवाना किया गया। वन विहार में अब 13 टाइगर हैं।