• img-fluid

    वाल्वमैन छुट्टी पर, 30 कालोनियां प्यासी

  • December 19, 2022

    • गुस्साए लोग पार्षद पति के साथ चंदननगर पानी की टंकी पर रात में करते रहे प्रदर्शन

    इन्दौर। चंदननगर और उसे जुड़ी आसपास की 30 कालोनियोंं में एक दिन छोडक़र नर्मदा का पानी रात 9 बजे सप्लाय किया जाता है, लेकिन कल वाल्वमैन छुट्टी पर चला गया और पानी सप्लाय नहीं किया गया, जिसके कारण दर्जनों कालोनियों में पानी के लिए लोग परेशान होते रहे। बाद में पार्षद पति के साथ लोगों का हुजूम पानी की टंकी पर प्रदर्शन करने पहुंच गया। अधिकारियों ने इस लापरवाही को गंभीर माना और संबंधितों के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया।

    शहर के कईक्षेत्रों में अभी भी नर्मदा के पानी की सप्लाय को लेकर लोगों की परेशानी दूर नहीं हो पा रही है और कई टंकियां पूरी तरह भरने के बावजूद सप्लाय नहीं हो पा रहा है। कुछ जगह लाइनों की खराबी है तो कुछ जगह अन्य खराबी के चलते लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। चंदननगर और उसके आसपास की जुड़ी कालोनियों में एक दिन छोडक़र रात 9 बजे पानी का सप्लाय किया जाता है। वहां टंकी पर वाल्वमैन सुनील की तैनाती है, लेकिन कल वह बिना बताए छुट्टी पर चला गया और किसी अन्य को भी प्रभार नहीं दिया, जिसके कारण कल शाम को पानी सप्लाय शुरू नहीं किया गया तो लोग दस बजे तक पानी का इंतजार कई कालोनियों में करते रहे।


    इसके बाद चंदननगर चौराहे पर लोग पानी के लिए बर्तन लेकर जमा हो गए। मामले की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पार्षद फातिमा खान के पति रफीक खान वहां पहुंचे और सभी रहवासियों के साथ चंदननगर थाने के समीप बनी पानी की टंकी पर पहुंचे, वहां लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। करीब घंटे तक प्रदर्शन चलता रहा। इस दौरान वहां पहुंचे नर्मदा प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री संजीव श्रीवास्तव को रहवासियों ने शिकायत की कि वहां के अधिकारी नितेशसिंह की लापरवाही से यह मामला हुआ है और उसके खिलाफ कार्रवाई की मांग लोग करते रहे। अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि उसके खिलाफ आज कार्रवाई की जाएगी, तब जाकर लोग वहां से रवाना हुए।

    Share:

    फिर लौटी ठंड, 4.2 डिग्री गिरा रात का तापमान

    Mon Dec 19 , 2022
    दिन का 27.1 डिग्री तो रात का 13.2 डिग्री रहा, मौसम विभाग बोला- आगे भी जारी रहेगी ठंड इन्दौर। शहर में पिछले कई दिनों से गायब ठंड ने एक बार फिर से दस्तक दी है। कल दिन के बाद रात में भी पारा लुढक़ा और न्यूनतम तापमान में 4 डिग्री से ज्यादा की गिरावट दर्ज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved