img-fluid

सोनम कपूर के ससुराल से चोरी हुआ 2.4 करोड़ रुपये का कीमती सामान

April 09, 2022

नई दिल्ली: अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के दिल्ली आवास (Delhi Home) से फरवरी में 2.4 करोड़ रुपये की नकदी और आभूषण (cash and jewelery) चोरी होने कि खबर सामने आई है. इसकी जानकारी शनिवार को साझा की गई. आईएएनएस (IANS) के अनुसार पुलिस उपायुक्त अमृता गुगुलोथ ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि दो महीने पहले 23 फरवरी को दिल्ली के अमृता शेरगिल मार्ग स्थित सोनम कपूर के ससुर हरीश आहूजा के घर चोरी की शिकायत दर्ज कराई गई थी.

डीसीपी गुगुलोथ (DCP Guguloth) ने कहा कि शिकायतकर्ता ने 11 फरवरी को लूट के बारे में देखा था, हालांकि, 12 दिन बाद 23 फरवरी को घटना की सूचना दी, जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने धारा 381 के तहत प्राथमिकी दर्ज की, जिसके बाद तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में भारतीय दंड संहिता और मामले की जांच शुरू की गई. वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि घटना की जांच के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है जो फिलहाल सबूतों की जांच कर रही है. गुगुलोथ ने कहा, ‘जांच अभी भी जारी है.’


बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर और बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Businessman Anand Ahuja) जल्द ही माता-पिता बनने वाले हैं. उन्होंने 2018 में शादी की थी. बता दें कि सोनम कपूर हाल ही में एक इवेंट में बेहद खूबसूरत अंदाज में दिखाई दी थीं. ब्लू सूट और व्हाइट टी शर्ट में सोनम कपूर पहली बार पब्लिक प्लेस में अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करती दिखाई दी थीं.

सोनम कपूर की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुई साथ ही साथ उनके प्रेग्नेंसी ग्लो के भी खूब चर्चे हुए. अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में बात करते हुए सोनम ने हाल ही में वोग को बताया कि पहले तीन महीने काफी मुश्किल भरे रहे. इसके साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी बताया कि वो प्रेग्नेंसी के दौरान अपने खान-पान और डाइट का खूब ख्याल रख रही हैं.

Share:

इमरान के मंत्री छोड़ गए मैदान, करीबी नेताओं ने बदली ट्विटर प्रोफाइल

Sat Apr 9 , 2022
इस्लामाबाद: पाकिस्तान की राजनीति (politics of pakistan) के लिए आज अहम दिन हैं. क्योंकि नेशनल असेंबली (National Assembly) में वोटिंग होनी है. लिहाजा इमरान खान सरकार (Imran Khan government) रहेगी या नहीं, ये तो वोटिंग के बाद ही तय होगा. बता देें कि इमरान को सत्ता बचाने के लिए 172 का जादुई आंकड़ा छूना होगा. […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved