इन्दौर। वल्लभनगर की बावड़ी पर बनी कई दुकानों को पिछले दिनों हटाने की कार्रवाई की गई थी। अब बावड़ी को संवारने का काम निगम द्वारा किया जाएगा और साथ ही बावड़ी का पानी कई बस्तियों में भी पहुंचाने की तैयारी है, ताकि जलसंकट की स्थिति से निपटा जा सके। वल्लभनगर के निगम मार्केट के पास वर्षों पुरानी बावड़ी पर कई दुकानें बना ली गई थी, जिसके कारण बावड़ी के बारे में काफी कम लोगो को ही जानकारी थी।
इसकी शिकायत पर निगम की रिमूवल टीम ने पिछले दिनों बावड़ी पर बनी पांच से सात दुकानें तोडऩे की कार्रवाई की थी और वहां आसपास से मलबा हटाकर जब पूरे क्षेत्र की खुुदाई की गई तो वहां न केवल बड़ी बावड़ी निकली, बल्कि उसमें एक सुरंग भी निकली है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। कल एमआईसी मेंबर नंदकिशोर पहाडिय़ा ने अधिकारियों के साथ वहां दौरा किया। अब निगम बावड़ी के जीर्णोद्धार के साथ-साथ वहां उसे संवारने के कई कार्य कराएगा। पूरी बावड़ी काले ऐरन पत्थरों से बनी है और वहां पर्याप्त पानी है। अब निगम की योजना है कि दुबे् का बगीचा सहित कई बस्तियों में यहां का पानी सप्लाय किया जाए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved