img-fluid

वेलेन्टाइन डे कल, बढऩे लगे गुलाब के भाव

February 13, 2023

  • सामान्य तौर पर बाजार में 15 से 25 रुपए में मिलने वाले गुलाब का रेट तीन गुना हुआ

इंदौर (Indore)। कल वेलेंटाइन डे (valentine’s day) है और लाल सुर्ख गुलाब (crimson rose) की कीमतें आसमान छूते जा रही हैं। शादी-ब्याह (wedding) होने के कारण भी बाजार में गुलाब की खपत जोरदार है। इसका परिणाम (result) यह है कि सामान्य तौर पर 15 से 25 रुपए में मिलने वाला गुलाब का फूल या कली अब तीन गुना से अधिक दाम में मिल रही है।

बसंत की बयारों के बीच प्रणय दिवस, जिसे वेलेन्टाइन डे कहा जाता है, कल मनाया जाएगा। वेलेन्टाइन डे को लेकर युवा अपने-अपने स्तर पर तैयारी तो करते हैं, लेकिन प्यार का इजहार करने के लिए केवल गुलाब का फूल ही दिया जाता है। गुलाब के फूल को लेकर पहले से ही फूल व्यापारी एडवांस बुकिंग करवाने लगते हैं। गुलाब के भाव आसमान छूने लगते हैं और फिर गुलाब के गुलदस्तों का तो क्या कहना? एक गुलदस्ता 500 रुपए से शुरू होता है तो 1 हजार रुपए तक में मिलता है। फिलहाल तो इंदौर की फूलमंडी में गुलाब की अच्छी आवक हो रही है।


गुलाब के 20 फूलों का बंडल अभी 300 से 400 रुपए थोक भाव में मिल रहा है, जिसे खेरची फूल विक्रेता अपने-अपने हिसाब से बेचते हैं। सामान्य तौर पर गुलाब के फूलों का बंडल डेढ़ से दौ सौ रुपए के बीच आता है, लेकिन हर दिन इसके भाव बढ़ते ही जा रहे हैं। व्यापारियों का कहना है कि कई व्यापारी तो वेलेन्टाइन डे के लिए इसे इक_ा करने में लगे हैं और फिर जैसे रेट होंगे, उस दाम में वे उसे बेचेंगे। फिलहाल वर्तमान में ही गुलाब का फूल 35 रुपए से ज्यादा में मिल रहा है। वैसे जो फूल को सजाकर बेचते हैं, वे इसके 100 रुपए तक वसूलते हैं और फिर प्यार के इजहार के आगे गुलाब की कीमत भी कम हो जाती है।

जिप्सो फूल की डिमांड
इम्पोर्टेड फूलों की प्रजाति में शामिल जिप्सो फूल की डिमांड इन दिनों शहर में बढऩे लगी है। यह 700 रुपए का एक बंडल आता है, जिसकी आपूर्ति कम होती है। बड़े शहरों में इसे विशेष रूप से मंगाया जाता है। वैसे अब इसकी पैदावार देश में ही की जा रही है।

कलर वाले फूलों की भी डिमांड
फूल मंडी के व्यापारी अंकित परमार का कहना है कि इन दिनों में फूलों का राजा गुलाब तो सिर चढक़र बोल ही रहा है, वहीं गुलाब की दूसरी प्रजातियों के फूलों के भाव भी कम नहीं है। पिंक, ओरेंज, येलो, क्रीम और अन्य रंगों में आने वाला गुलाब 300 से 400 रुपए बंडल में मिल रहा है। यानि मंडी में ही गुलाब के फूल का एक नग 20 रुपए का है, वह बाजार में 50 रुपए के ऊपर पहुंच जाता है।

Share:

देश में लगातार बढ़ रहे हैं इलेक्ट्रिक वाहन, नितिन गडकरी का दावा- 2030 तक होंगे दो करोड़ ईवी

Mon Feb 13 , 2023
नई दिल्ली। केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने जानकारी दी है कि साल 2030 तक देशभर में दो करोड़ इलेक्ट्रिक वाहन हो सकते हैं। हम इस खबर में आपको बता रहे हैं कि देशभर में अभी कितने इलेक्ट्रिक वाहन हैं और कितनी तेजी से इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या देशभर में बढ़ रही […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved