कैलिफोर्निया। एक 27 साल की मॉडल(model) ने इस वैलेंटाइन डे(Valentine day) पर डेट पर जाने के लिए इरोटिक साइट (erotic site) OnlyFans पर बोली लगाने के लिए कहा. उस मॉडल के साथ वैलेंटाइन (Valentine day) पर डेट पर जाने के लिए अब तक 45 लाख रुपये तक का ऑफर मिल चुका है.
27 वर्षीय मॉडल एलिजाबेथ मैरी शेवेलियर (Model Elizabeth Marie Chevalier) का कहना है कि 14 फरवरी के लिए बोली लगाने का तरीका शुरू करने का फैसला करने के बाद उन्हें पहले ही हजारों पाउंड मिल चुके हैं और गिफ्ट की बौछार कर दी गई है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved