उज्जैन। वैष्णव बैरागी समाज युवा शक्ति ने सोमवार को जगदगुरु रामानंदाचार्यजी का जन्मोत्सव मनाया। कोरोना के चलते इस बार शोभायात्रा नहीं निकाली गई। बैरागी समाज बंधुओं ने रामानंद चौराहा खाकचौक पर इक_ा होकर रामानंदाचार्य महाराज की प्रतिमा का सामूहिक रूप से पूजन-अर्चन कर ढोल-ढमाकों के बीच दीपकों से महाआरती की गई। महामंगल गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मनोहर बैरागी, योगेंद्र महंत, नीरज वैष्णव, ब्रजमोहन महाराज, शिवम बापू, ओम प्रकाश बैरागी, एसएन शर्मा, सावित्री महंत आदि शामिल हुए।
अध्यक्षता महंत दामोदर दास पहलवान ने की। कार्यक्रम में राकेश बैरागी, सुमित बैरागी, कपिल बैरागी, शिव बैरागी, अंतिम बैरागी, लखन बैरागी, योगेश शर्मा, महेश बैरागी करंज, अशोक बैरागी उर्दूपुरा, अशोक बैरागी, ओम बैरागी, सुमित बैरागी धर्मशाला, रामदास बैरागी, रत्ना शर्मा, प्रभा बैरागी, प्रिया बैरागी, कृष्णा बैरागी, मीना बैरागी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे। संचालन एलएन बैरागी ने किया व आभार रोहित बैरागी ने माना।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved