इंदौर: इंदौर (Indore) में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर (TV actress Vaishali Thakkar) की आत्महत्या का मामला चल रहा है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी राहुल (Accused Rahul) को 28 अक्टूबर तक रिमांड पर लिया था. अब राहुल की रिमांड खत्म (remand over) हो गई है. पूछताछ में पुलिस के पास कोई अहम सबूत हाथ नहीं लगा है. दूसरी तरफ पुलिस को मिले आईफोन मोबाइल (iphone mobile) में लॉक होने के कारण उनके लिए बड़ी समस्या खड़ी हो गई है.
तेजाजी नगर थाना क्षेत्र के साईं बाग कॉलोनी में टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर रहती थीं. वैशाली के आत्महत्या मामले में उनके पड़ोसी राहुल को गिरफ्तार किया था. राहुल की पत्नी दिशा अभी भी फरार चल रही है. वैशाली ने अपने 5 पन्ने के सुसाइड नोट में राहुल को आरोपी ठहराया था. उन्होंने लिखा था कि राहुल ने उन्हें प्रताड़ित किया है.
अपने सुसाइड नोट में वैशाली ठक्कर अपनी हरासमेंट की पूरी दास्तां लिखकर गई हैं. पुलिस ने राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने की धाराओं में प्रकरण दर्ज किया था. आरोपी की गिरफ्तारी के बाद उसे 28 अक्टूबर तक रिमांड में लिया गया था. लेकिन पूछताछ में राहुल से कुछ खास जानकारी नहीं मिल पाई है.
पुलिस को एक आईफोन मोबाइल मिला था. लेकिन इसमें लॉक होने के कारण पुलिस अब तक साक्ष्य नहीं जुटा पाई है. पुलिस ने आईफोन कंपनी को पत्र भी लिखा है. आरोपी की पत्नी की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई है. आरोपी राहुल को पुलिस ने जेल भेज दिया है. कुछ दिनों पहले वैशाली ठक्कर के करीबी दोस्त निशांत मल्कानी ने एक्ट्रेस के बारे में कुछ अनसुनी बातें शेयर की थीं. एक इंटरव्यू में निशांत ने बताया था कि वैशाली काफी समय से डिप्रेशन में थीं. निशांत के मुताबिक, एक्ट्रेस साइकेट्रिस्ट से मदद भी ले रही थीं.
उन्होंने कहा था, ‘राहुल वैशाली को जिंदगी में आगे बढ़ने नहीं दे रहा था. वो डिप्रेशन में थी. उसने साइकेट्रिस्ट की मदद भी ली. मुझे अब उसकी परेशानी की गहराई समझ आ रही है. जब मुझे पता चला कि राहुल, उसके होने वाले हसबैंड को उसकी इंटीमेट पिक्चर्स दिखाना चाहता था. आप अगर किसी रिलेशनशिप में होते हैं तो इंटीमेसी होना आम बात है. इसका ये मतलब नहीं है कि अगर आपका ब्रेकअप हो जाए, तो आप इंटीमेट तस्वीरों को लेकर किसी को धमकाने लगेंगे.’
16 अक्टूबर को वैशाली ठक्कर के आत्महत्या करने की खबर सामने आई थी. पुलिस को उनके इंदौर वाले घर में उनकी लाश फंदे से लटकी मिली थी. टीवी इंडस्ट्री को इस खबर से बड़ा झटका लगा था. बाद में खुलासा हुआ कि वैशाली अपने पड़ोसी और एक्स बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी से परेशान थीं. राहुल पिछले ढाई सालों से उन्हें टॉर्चर कर रहा था.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved