वैशाली। बिहार (Bihar) में वैशाली जिले (Vaishali District) के देसरी में एक सरकारी स्कूल की बिल्डिंग (government school building) में बार बालाओं के डांस(Dance of bar girls) का वीडियो वायरल हुआ है. डांस के दौरान लड़कियां और लड़के अश्लील इशारे (obscene gestures) करते नजर आए.
स्कूल में रात भर डांस का प्रदर्शन हुआ. डांस के दौरान लोगों की भीड़ दिखी और स्कूल की बिल्डिंग में रात भर अश्लीलता का प्रदर्शन (display of obscenity) हुआ. सावन की पूजा को लेकर इलाके के कुछ लड़कों ने डांस का आयोजन किया था. इस वीडियो में स्कूल भवन पर स्कूल का नाम स्पष्ट नजर आ रहा है. क्लास रूम को आर्टिस्ट के मेकअप रूम के में इस्तेमाल किया गया. यह वीडियो रात का है लेकिन सवाल यह है कि स्कूल में रात्रि ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों ने आखिर ऐसे आयोजन को कैसे होने दिया.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved