• img-fluid

    बिहार में टूटी पटरी से गुजरी वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन, बेगूसराय में बड़ा हादसा टला

  • October 09, 2024

    बेगूसराय: बिहार (Bihar) में रेलवे विभाग (Railway Department) की बड़ी लापरवाही सामने आई है. बेगूसराय (Begusarai) में वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन (Vaishali Express Train) टूटी पटरी (Broken Track) से गुजर गई. गनीमत रही कि ट्रेन के साथ कोई अनहोनी नहीं हुई. पटरी क्रेक होने की जानकारी जब रेलवे अधिकारियों को हुई तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में इसी पटरी से गुजर रही तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोका गया. मौके पर पहुंचे रेल अधिकारियों ने टूटी पटरी को बदलवाया. इस दौरान करीब आधा घंटे तक रूट बाधित रहा, जिससे ट्रेनों का संचालन बंद करना पडा.

    मामला बेगूसराय-खगड़िया रेलखंड पर दनौली फुलवरिया और लाखो स्टेशन के बीच की है. यहां रेल पटरी में क्रेक हो गया. इसी टूटी पटरी पर ही यात्रियों से भरी वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन गुजर गई. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे फाटक नंबर 41 के पास स्थित किलोमीटर संख्या 154/5-7 पर रेलवे ट्रैक क्रेक हुई थी. सूचना मिलते ही इस रूट पर ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया. इस वजह से करीब आधे घंटे तक रूट बाधित रहा.


    बेगूसराय के दनौली फुलवरिया और लाखो स्टेशन के बीच टूटी पटरी की खबर मिलते ही उसे सही करने के लिए रेलवे की टीम मौके पर पहुंची. इस दौरान राज्यरानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनें विभिन्न स्टेशनों पर खड़ी रहीं. रेलवे के मुताबिक, इस रूट पर आ रही तिनसुकिया-राजेंद्र नगर एक्सप्रेस ट्रेन को लाल झंडी दिखाकर रोका गया. इस बीचरेलवे के द्वारा टूटी हुई ट्रैक को दुरुस्त करने के बाद करीब आधा घंटे के बाद परिचालन सामान्य हुआ.

    बेगूसराय में मंगलवार को टूटी पटरी से वैशाली एक्सप्रेस गुजरने से हड़कंप मच गया. इसकी जानकारी मिलते ही पीडब्ल्यूआई की टीम मौके पर पहुंची. आनन-फानन में मरम्मत का कम शुरू कर क्रेक पटरी को बदलवाया गया. सूत्रों के मुताबिक, टूटी पटरी की जानकारी इंजीनियरिंग विभाग के कर्मियों ने दनौली स्टेशन पर दी थी. पटरी दुरुस्त करने में करीब आधा घंटे का समय लगा. इस बीच कई ट्रेनों को विभिन्न स्टेशनों पर रोक दिया गया. पटरी सही होने के बाद यहां से ट्रेनों को धीरे-धीरे निकाला गया. इस दौरान गाड़ियों की रफ्तार 20 किलोमीटर प्रति घंटा रही.

    Share:

    Kolkata Rape Case : पूजा पंडालों में खास पर्चे बांटेंगे आंदोलनकारी डॉक्टर

    Wed Oct 9 , 2024
    कोलकाता। कोलकाता में हुए रेप-मर्डर केस (Kolkata rape case) का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज डॉक्टर्स एसोसिएशन (Doctors Association)  ने देशभर स्वास्थ्य कर्मी भूख हड़ताल में हिस्सा लेंगे। दरअसल, सोमवार को डॉक्टर्स संघ की एक बैठक हुई थी। जिसके बाद बुधवार से भूख हड़ताल शुरू करने का फैसला लिया गया और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved