• img-fluid

    Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप इन आकर्षक फीचर्स के साथ भारत में लांच

  • January 17, 2021

    आज के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में प्रगति के साथ एक से बढ़कर एक डिवाइसेस लांच हो रह है । Vaio ने लंबे इंतजार के बाद भारतीय बाजार में वापसी करते हुए एक साथ दो नए लैपटॉप शानदार व दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच कर दियें हैं । कंपनी ने Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप को आधिकारिक तौर पर भारत में पेश किया है और ये लैपटॉप इंटेल प्रोसेसर पर काम करते हैं। इन लैपटॉप को यूजर्स दो अलग-अलग कलर वेरिएंट में खरीद सकते हैं और इनमें 8GB रैम की सुविधा उपलब्ध होगी। आइए जानते हैं Vaio E15 और Vaio SE14 की कीमत और फीचर्स के बारे में डिटेल से….

    Vaio E15 और Vaio SE14 की कीमत और उपलब्धता
    Vaio E15 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है और इसके Ryzen 5 मॉडल की कीमत 49,990 रुपये है। जबकि Ryzen 7 मॉडल की कीमत 56,990 रुपये है। यह लैपटॉप टिन सिल्वर और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा। वहीं Vaio SE14 की कीमत 62,990 रुपये है। इस लैपटॉप को रेड कॉपर और डार्क ग्रे कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। Vaio E15 और Vaio SE14 लैपटॉप को 19 जनवरी से सेल के लिए उपलब्ध कराया जाएगा और यूजर्स इन्हें ई-कॉमर्स साइट Flipkart से खरीदा जा सकता है।

    Vaio E15 और Vaio SE14 के बाद कंपनी इसी साल कई अन्य लैपटॉप भी बाजार में उतारने वाली है। इसमें Vaio FE14, Vaio SX14 और Vaio E14 शामिल हैं। Vaio E14 हाल ही में लॉन्च किए गए Vaio SE14 का ही नया वर्जन होगा।


    Vaio E15 लैपटॉप फीचर्स :
    Vaio E15 में 15.6 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जो कि 1920×1080 पिक्सल के स्क्रीन रेजोल्यूशन और 16:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आता है। यह लैपटाॅप AMD Ryzen 5 और AMD Ryzen 7 मोबाइल प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB DDR4 रैम और 512GB जीबी एसएसडी दिया गया है। यह लैपटॉ विंडोज 10 होम के साथ एमएस ऑफिस 365 पर काम करता है और यह बैकलिट कीबोर्ड के साथ आता है। इसमें बिल्ट इन माइक्रोफोन और ड्यूल स्पीकर्स दिए गए हैं। कंपनी का दावा है कि इस लैपटॉ में उपयोग की गई बैटरी 8 घंटे की लाइफ देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए Vaio E15 में ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 4.2, दो यूएसबी 3.0 पोर्ट, एक टाइप सी पोर्ट और माइक्रो एचडीएमआई पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Vaio SE14 लैपटॉप फीचर्स :
    Vaio SE 14 में 14 इंच का फुल एचडी आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है और यह इंटेल कोर आई5 प्रोसेसर पर काम करता है। इसमें 8GB रैम और 512GB एसएसडी मौजूद है और विंडोज 10 के साथ एमएस ऑफिस 365 पर आधारित है। कंपनी का दावा है कि यह लैपटॉ सिंगल चार्ज में 13 घंटे का यूजेस देने में सक्षम है और एक घंटे में यह 70 प्रतिशत क्विक चार्ज किया जा सकता है। इसमें हेडफोन जैक, ड्यूल बैंड वाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, दो यूएसबी 3.1 टाइप सी सपोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

    Share:

    भारतीयों ! तुम पर गर्व है, हमें !

    Sun Jan 17 , 2021
    – डॉ. वेदप्रताप वैदिक संयुक्तराष्ट्र की एक ताजा रपट में कहा गया है कि दुनिया के विभिन्न देशों में 1 करोड़ 80 लाख भारतीय प्रवास कर रहे हैं। मैं यदि इनकी संख्या दो करोड़ कहूं तो ज्यादा सही होगा, क्योंकि फिजी से सूरिनाम तक फैले 200 देशों में भारतीय मूल के लाखों लोग पिछले सौ-डेढ़ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved