• img-fluid

    Vaikunth Ekadashi 2023: ऐसे करें भगवान विष्‍णु की पूजा, जानें शुभ मुहूर्त और विधि

  • December 23, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वैकुंठ एकादशी (Vaikuntha Ekadashi) खरमास या धनुर्मास में पड़ती है. यानी कि जब सूर्य धनु राशि में होते हैं तब वैकुंठ एकादशी (Vaikuntha Ekadashi) पड़ती है. इसे मुक्कोटी एकादशी (Mukkoti Ekadashi 2023) भी कहते हैं, साथ ही केरल (Kerala) में इसे स्‍वर्ग वथिल एकादशी (Swarga Vathil Ekadashi) के तौर पर मनाया जाता है. कई जगह इसे पुत्रदा एकादशी (Putrada Ekadashi) के नाम से भी जाना जाता है. हिंदू धर्म में इस एकादशी को बेहद महत्‍वपूर्ण माना गया है. वैकुंठ एकादशी का व्रत और विधि-विधान से पूजा करने से भगवान विष्‍णु के धाम वैकुंठ के द्वार खुलते हैं।


    वैकुंठ एकादशी की पूजा विधि और मुहूर्त
    वैकुण्ठ एकादशी इस साल 22 और 23 दिसंबर 2023 दोनों को मानी गई है. वैष्‍णव संप्रदाय के लोग 23 दिसंबर 2023, शनिवार यानी कि आज मना रहे हैं. पंचांग के अनुसार एकादशी तिथि 22 दिसम्बर 2023 की सुबह 08:16 बजे से प्रारंभ होकर 23 दिसम्बर 2023 की 07:11 बजे तक रहेगी. इस दिन व्रत करना और विधि-विधान से विष्‍णु की पूजा करना बहुत लाभ देता है. साथ ही वैकुंठ एकादशी की कथा भी जरूर पढ़नी चाहिए. वहीं वैकुंठ एकादशी का पारण समय 24 दिसंबर 2023 की सुबह 6 बजकर 33 मिनट से सुबह 8 बजकर 52 मिनट तक है।

    वैकुंठ/मुक्कोटी एकादशी व्रत पूजा विधि
    वैकुंठ एकादशी की सुबह स्नान के बाद व्रत का संकल्प लें. फिर गंगा जल से भगवान का अभिषेक करें. इसके बाद तुलसी दल, तिल, फूल, पंचामृत से भगवान नारायण की विधि विधान से पूजा करें. पूरे दिन अन्‍न-जल ग्रहण ना करें. वैकुंठ एकादशी का व्रत निर्जला रखा जात है. यदि ऐसा संभव ना हो पाए तो शाम को दीपदान करने के पश्चात फलाहार कर सकते हैं. फिर अगले दिन जरूरतमंद व्‍यक्ति को भोजन कराएं, दान दें और इसके बाद पारण करें।

    यह व्रत करने से व्‍यक्ति को जन्‍म-मृत्‍यु के चक्र से मुक्ति मिलती है और वह वैकुंठ धाम में स्‍थान पाता है. इसलिए वैकुंठ एकादशी को मुक्कोटी एकादशी भी कहते हैं. साथ ही यह व्रत करने वाले लोगों पर भगवान विष्णु की हमेशा कृपा रहती है।

    Share:

    Ayodhya में 30 को एयरपोर्ट से रेलवे स्टेशन तक रोड शो करेंगे PM मोदी, जनसभा भी होगी

    Sat Dec 23 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। श्रीराम एयरपोर्ट (Shriram Airport) से अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन (Ayodhya Dham Railway Station) तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) 30 दिसंबर को रोड शो (road show) भी करेंगे। प्रशासन, जनप्रतिनिधियों और भाजपा संगठन की शनिवार को होने वाली संयुक्त बैठक में इसकी तैयारी की रूपरेखा (preparation outline) बनाई जाएगी। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved