• img-fluid

    ‘गुल्लुक’ के वैभव ने हर्ष के बारे में कहा, “असली जिंदगी में भी हम दोनों भाई जैसे हैं’’

    March 28, 2022

    सोनी लिव (Sony Liv) का दिल को छू लेने वाला शो ‘गुल्लेक’ लौट आया है और देश भर के प्रशंसकों को फिर से आनंदित करने के लिये तैयार है। इस शो की कहानी उत्त र भारत के एक छोटे से शहर की पृष्ठरभूमि पर आधरित है। मिश्रा परिवार (Mishra family) इस शो की कहानी का केन्द्र है और इसमें इस परिवार की जिंदगी में रोजाना घटने वाली घटनाओं की कहानी बयां की गई है, जो दर्शकों को उनकी असली जिंदगी के अनुभव जैसे प्रतीत होते हैं। इस परिवार की कहानी को इस तरह से दिखाया जाता है कि हर उम्र के दर्शकों के बीच यह जुड़ाव बनाती आई है। संतोष और शांति मिश्रा अपने बच्चों अन्नु् और अमन के साथ इस शो के बेहद बहुप्रतीक्षित तीसरे सीजन के साथ एक बार फिर से दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के लिये वापस आ रहे हैं।



    वैभव राज गुप्ताक इस शो में शांति मिश्रा (गीतांजलि कुलकर्णी) और संतोष मिश्रा (जमील खान) के बड़े बेटे आनंद मिश्रा ऊर्फ अन्नु का किरदार निभा रहे हैं। वैभव को अपना किरदार बहुत पसंद है। उन्होंसने बताया, “मैं फौरन अपने किरदार से जुड़ गया था। यह एक बेहद अद्भुत अनुभव है। यह रोल मेरे लिये आसान है, क्यों कि मुझे ऐसा लगता है कि मैं अपने मम्मीा पापा और भाई के साथ अपने होमटाऊन में हूं। परदे पर मेरे छोटे भाई अमन का किरदार अदा कर रहे हर्ष के साथ मेरा एक बेहद खूबसूरत रिश्ताा बन गया है। हर्ष और मैं परदे के बाहर भी भाई जैसे ही हैं।”

    हर्ष के साथ अपने दोस्तामना रिश्तेा के बारे में बताते हुये उन्हों ने कहा, “हर्ष के साथ मेरा दिल का रिश्ताब है। एक समय के बाद वह असली जिंदगी में भी मेरा छोटा भाई बन गया। हमें एक-दूसरे की टांग खींचना अच्छा लगता है और शूटिंग के बीच में हम खूब शरारत करते हैं। हमारी हरकतों से हमारे ऑन-स्क्रीनन पैरेंट्स भी परेशान हो जाते थे। हमने खूब मस्ती की।”

    गुल्लथक 3 की शूटिंग के उनके अनुभव के बारे में बात करते हुये उन्हों ने कहा, “इस शो का तीसरा सीजन हम सभी के लिये बेहद खास है, क्योंउकि इसमें कुछ ऐसे पल थे, जिन्होंनने हम सभी को भावुक कर दिया और हम इस शो के और भी करीब आ गये। मैं दर्शकों के इस शो को देखने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं, क्योंोकि हमें पूरा भरोसा है कि यह सीजन हिट होने वाला है।”

    श्रेयांश पांडे द्वारा रचित, पलाश वासवानी द्वारा निर्देशित, अरूणाभ कुमार द्वारा निर्मित और दुर्गेश सिंह द्वारा लिखित ‘गुल्ल क सीजन 3’ एक टीवीएफ क्रिएशन है। इस सीरीज में जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ताा, हर्ष मायर और सुनीता राजवार ने प्रमुख भूमिकायें निभाई हैं। इसके तीसरे सीजन का प्रीमियर जल्दल ही सिर्फ सोनी लिव पर होगा।

    Share:

    OBC आरक्षण: इस तारीख को होगा पंचायत चुनाव का मामला क्लियर

    Mon Mar 28 , 2022
    जबलपुर: मध्य प्रदेश में OBC आरक्षण के मुद्दे पर आज जबलपुर हाईकोर्ट (Jabalpur High Court) में सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में ओबीसी संबंधित डाटा पेश (OBC related data presented) करने के लिए समय मांगा है. जिस पर हाईकोर्ट ने सरकार को 4 हफ्ते का समय देते हुए सुनवाई के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved