img-fluid

INDORE : छात्रों के साथ ही स्कूलों में पहुंचेंगे टीके

January 02, 2022

  • इंदौर के 289 निजी एवं प्रायवेट स्कूलों में कल से शुरू होगा टीकाकरण….पढ़ाई के साथ कोरोना से लड़ाई भी
  • शिक्षकों के साथ स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की भी ड्यूटी

इन्दौर। कल सुबह स्कूलों की घंटी के साथ ही शहर के 289 स्कूलों में टीकाकरण अभियान (vaccination campaign) की शुरुआत हो जाएगी। पढ़ाई के साथ ही कोरोना के खिलाफ लड़ाई शुरू करते हुए शहर और ग्रामीण जिले के 289 स्कूलों में 15 से लेकर 18 साल के स्टूडेंट्स को वैक्सीन का पहला डोज लगाने का अभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान के अंतर्गत लगभग 2 लाख स्कूली छात्र-छात्राओं को कोवैक्सीन (covaccine) का पहला टीका लगाने की शुरुआत की जा रही है। इसके लिए शिक्षकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों (health department officials) की भी ड्यूटी लगाई गई है।

देशभर में स्कूली छात्र-छात्राओं (school students) में कोरोना संक्रमण (corona infection) के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसे देखते हुए 2 से 18 वर्ष की उम्र के बच्चों के लिए टीका आते ही टीकाकरण की शुरुआत इंदौर शहर (Indore city) में 2 लाख बच्चों के टीकाकरण के संकल्प के साथ जा रही है। प्रशासन (Administration) ने इसके लिए वृहद व्यवस्था करते हुए शहरी क्षेत्र के 170 व ग्रामीण क्षेत्र के 119 स्कूलों को चिह्नित किया है। इन स्कूलों में कल से 8 जनवरी तक 1 लाख 96 हजार स्टूडेंटस को वैक्सीन के डोज लगाए जाएंगे। टीकाकरण के लिए हर दिन सुबह वैक्सीन के डोज स्कूलों में पहुंचाए जाएंगे। इसके लिए शिक्षकों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक जहां छात्रों को टीकाकरण के लिए लाएंगे, वहीं स्वास्थ्यकर्मी (health worker) टीके लगाएंगे।


शत प्रतिशत उपस्थिति…स्वल्पाहार और भोजन भी कराएंगे छात्रों को
जिले की समस्त सरकारी एवं निजी शालाओं में पढऩे वाले 15 से 18 वर्ष के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण के लिए शिक्षा विभाग समस्त संकुल प्राचार्य (principal), चिकित्सा अधिकारियों (medical officers) से समन्वय कर टीकाकरण की कार्ययोजना बना रहा है। कार्ययोजना के अनुसार निर्धारित तिथियों में स्कूल में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं की शत प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करना होगी। कोविड अनुकूल व्यवहार का पालन एवं वैक्सीनेशन के दिन स्वल्पाहार, भोजन करके ही विद्यार्थियों की उपस्थिति सुनिश्चित करना होगी। शत प्रतिशत उपस्थिति के लिए शाला के प्राचार्य एवं कक्षा शिक्षक जवाबदेह होंगे। टीकाकरण कार्य में कम्प्यूटर ऑपरेटर की व्यवस्था संकुल प्राचार्य के निर्देशन में जनशिक्षा केंद्र माध्यम से की जाएगी।

रजिस्ट्रेशन को लेकर रहा उत्साह…पालक भी खुश
छात्रों के लिए कल से टीका लगाने की प्रक्रिया शुरू होगी। 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन (registration) शुरू हुआ है। पहले दिन ही कोविन ऐप पर रजिस्ट्रेशन के लिए छात्रों में उत्साह देखा गया। जल्द से जल्द टीका लगवाने के लिए ऐप पर सुबह से ही रजिस्ट्रेशन करने के लिए छात्र जुट गए थे। पालक भी बच्चों को वैक्सीन लगने से खुश हैं, क्योंकि उनके बच्चे लगातार स्कूल जा रहे हैं और कोरोना का खतरा लगातार मंडरा रहा है। पालक भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे कि बच्चों को भी वैक्सीन लगाई जाए।

आशा कार्यकर्ताओं द्वारा किया जा रहा निरीक्षण
मिली जानकारी के अनुसार जिले में लगभग 2 लाख के अधिक छात्र-छात्राओं का वैक्सीनेशन किया जाएगा, जिसके लिए लगभग 200 वैक्सीनेशन सेंटर (vaccination center) बनाए जा रहे है। आशाकार्यकर्ताओं द्वारा जिन केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाना है वहां का निरीक्षण कर क्षेत्र के स्कूलों से छात्रों की संख्या ली जा रही है।

प्रतिदिन की रिपोर्ट देना होगी
शिक्षा विभाग (education Department) ने निर्देश दिए है कि समस्त शालाएं पालक शिक्षक संघ की बैठक आयोजित कर अभिभावकों का उचित जानकारी प्राप्त करें। प्रतिदिन की कार्ययोजना अनुसार दैनिक रिपोर्ट जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) एवं डीईओबीपीएल-एमपी एटदरेट एनआईसी डॉट इन (DEOBPL-MP Etherrate NIC.in) पर प्रस्तुत करेंगे। संभावित एईएफआई प्रकरणों (AEFI Episodes) के प्रबंधन हेतु निकटतम चिकित्सालय (nearest hospital) से संपर्क स्थापित कर सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये।

Share:

8 हजार से ज्यादा सदस्य नहीं बना पाई कांग्रेस

Sun Jan 2 , 2022
बाकलीवाल का दावा-नए साल में जोर-शोर से चलेगा सदस्यता अभियान इंदौर। कांग्रेस (Congress) ने दिवाली (Diwali) के पहले अपना सदस्यता अभियान (membership drive) खूब जोर-शोर से शुरू किया था, लेकिन तीन महीने बीत जाने के बाद भी कांग्रेस (Congress)  अभी तक 8 हजार से अधिक नए लोगों को सदस्य (membership) नहीं बना पाई है। अब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved