• img-fluid

    टीका लगवाने वालों को लगेगा “आई एम वैक्सीनेटेड” का स्टाम्प

  • August 23, 2021

    भोपाल। प्रदेश में 25 एवं 26 अगस्त को कोरोना संक्रमण (Vaccines will get “I’m Vaccinated” stamp) से सुरक्षा कवच देने के लिये टीकाकरण महा-अभियान (vaccination campaign) चलाया जाएगा। महा-अभियान के दौरान वैक्सीन लगवाने आये प्रत्येक नागरिक के हाथ के पंजे के पीछे की तरफ एक टिक और दो टिक के निशान वाला वैक्सीनेट स्टाम्प वैक्सीन लगवाने के बाद लगाया जाएगा।



    जनसम्पर्क अधिकारी जीएस वाधवा ने सोमवार को बताया कि एक टिक वाले स्टाम्प का अर्थ होगा कि व्यक्ति को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। दो टिक वाले स्टाम्प के मायने यह होंगे कि व्यक्ति को वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके हैं और वह वैक्सीनेट हो चुका है। ऐसे व्यक्ति अपने हाथ पर लगे दो टिक वाले स्टाम्प को अपनी दो ऊंगलियों से वी (V) बनाते हुए सेल्फी द्वारा यह संदेश देंगे कि “आई एम वैक्सीनेटेड”।

     

    उन्होंने बताया कि टीकाकरण महा-अभियान में किये जा रहे इस नवाचार में वैक्सीनेट हुए व्यक्तियों की वैक्सीनेट स्टाम्प के साथ फोटो ली जाकर सोशल मीडिया पर शेयर की जाएगी। इससे आमजन में वैक्सीन के प्रति जागरुकता बढ़ेगी। आम नागरिक वैक्सीन लगवाकर सीएम ईवेंट पोर्टल पर भी अपने फोटो अपलोड कर सकेंगे। इसके लिये मार्गदर्शिका जारी की गई है।

    Share:

    स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व हर्षोल्लास से मना

    Mon Aug 23 , 2021
    अनूपपुर। हरियाली, शांति, सुख-समृद्धि, स्नेह व प्रेम का प्रतीक कजलिया पर्व (kajaliya festival) सावन पूर्णमासी (Sawan Poornimasi) के दूसरे दिन सोमवार 24 अगस्त को समाप्त हो गया, जिसके बाद उसे पास के नदियों में विसर्जित करने की परम्परा निभाई गई। बास की टोकरी में उगी गेहूं की छोटी बाली को निकालकर परिवार के बड़े बूढ़ों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved