img-fluid

शहर में रात 10 बजे तक लगेंगे वैक्सीन, आज से ड्राइव इन सेंटर भी हो गए शुरू

November 12, 2021

खुद के साथ कलेक्टर ने पूरे अमले को भी झोंका, दो दिन में डेढ़ लाख लोगों को मिल गए डोज
इंदौर।  वैक्सीनेशन (Vaccination)  का महाअभियान (Maha Abhiyan) इंदौर में फिर शुरू हो गया है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  ने खुद के साथ पूरे प्रशासनिक अमले को झोंक दिया है। रहवासी संघों, जनप्रतिनिधियों के साथ समाजसेवी, धार्मिक संगठन, व्यापारिक संगठन सभी एकजुट हो गए हैं, जिसके चलते दो दिन में ही लगभग डेढ़ लाख लोगों को दूसरा डोज लगा दिया है।


आज भी 400 से अधिक सेंटर बनाए गए हैं, वहीं निगम ने चार ड्राइव इन सेंटर (Drive in Center) भी शुरू कर दिए और अपने सभी 19 झोनों पर रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन (Vaccination)  सेंटर चलाने की घोषणा भी कर दी है। कलेक्टर ने कल अधिकारियों-कर्मचारियों की ड्यूटी भी विशेष रूप से इस वैक्सीनेशन के लिए लगा दी है। 9 लाख से अधिक लोगों के दूसरे डोज लगना रह गए, जिसके चलते अब महाअभियान चार चरणों में चलाया जा रहा है और 30 नवम्बर तक शत-प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा है। कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Manish Singh)  बीते तीन दिनों से तमाम संगठनों, समाज से लेकर दुग्ध संघ, ट्रेवल एजेंसी, रहवासी संघ, जनप्रतिनिधियों, चिकित्सकों, व्यापारियों से चर्चा कर रहे हैं। कलेक्टर ने कहा कि अपोलो डीबी सिटी एवं शहनाई रेसीडेंसी द्वारा बिना वैक्सीनेशन प्रमाण-पत्र सोसायटी में प्रवेश वर्जित किया गया है। इसी तरह विभिन्न एसोसिएशन भी सेकंड डोज के लिए प्रेरित करें और थोड़ी-सी परेशानी हम सभी को कोरोना वायरस से सुरक्षा प्रदान कर सकती है। निगम के सभी 19 झोन पर रात 10 बजे तक वैक्सीनेशन होगा और जिले का हर व्यक्ति इस महाअभियान का ब्रांड एम्बेसेडर है, जो अपने आसपास के हर व्यक्ति को वैक्सीनेशन (Vaccination)  के लिए जागरूक करेगा और रोका-टोकी कर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित भी करेगा।

Share:

दक्षिण कोरिया में अगले साल होने है राष्ट्रपति चुनाव , अभी से अमेरिका बनाम चीन का मुद्दा गहराया

Fri Nov 12 , 2021
सिओल। दक्षिण कोरिया(South Korea) में अगले साल होने वाले राष्ट्रपति चुनाव (next year’s presidential election) के लिए सत्ताधारी दल के उम्मीदवार ने दो टूक एलान किया है कि वे अमेरिका और जापान (America and Japan) के साथ मिल कर त्रिगुट बनाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने जापान (Japan) की कड़ी आलोचना की और ये […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved