img-fluid

INDORE : 10 दिन में लगा देंगे सवा 2 लाख बच्चों को वैक्सीन

January 01, 2022

  • आज दो सत्रों में प्रशिक्षण, ग्रामीण क्षेत्र में साढ़े 96 हजार लोगों को दूसरा डोज भी लगाया जाना शेष, एसडीएम और जनपद पंचायत सीईओ को दिया लक्ष्य

इंदौर। 15 से 18 साल की उम्र के लगभग सवा 2 लाख इंदौरी (Indori) बच्चों को वैक्सीन (Vaccine) लगाई जाना है। 3 जनवरी से यह अभियान शुरू होगा और आज से पोर्टल पर एंट्री (entry on portal) और रजिस्ट्रेशन शुरू किया जा रहा है। स्कूलों में वैक्सीनेशन केन्द्र (vaccination center) बनेंगे। आज रवीन्द्र नाट्य गृह (Rabindra Natya Griha) में दो सत्रों में नोडल अधिकारी (nodal officer), ऑपरेटरों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 10 दिन में सभी बच्चों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है।

निगमायुक्त प्रतिभा पाल (Corporation Commissioner Pratibha Pal) ने बच्चों के वैक्सीनेशन, ग्रामीण क्षेत्रों (rural areas) में सेकंड डोज से शेष रह गए लोगों को वैक्सीन लगाने के संबंध में बैठक ली। बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी पवन जैन (District Magistrate Pawan Jain), समस्त एडीएम (ADM), एसडीएम (SDM), नगर निगम अधिकारी (municipal officer), जनपद पंचायत सीईओ (Janpad Panchayat CEO), बीईओ (BEO), बीआरसी उपस्थित रहे। नगर निगम आयुक्त पाल ने कहा कि 3 जनवरी से प्रारंभ हो रहे 15 से 18 वर्ष की आयु के बालक-बालिकाओं के वैक्सीनेशन के लिये अभी से सभी जरूरी तैयारियां पूर्ण कर ली जाए। उन्होंने बताया कि उक्त कार्य के लिये वैक्सीनेटर एवं वैक्सीन प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराई जायेगी।


वैक्सीनेशन अभियान के दौरान महिला एवं बाल विकास विभाग (child development department) के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि स्कूल से ड्रॉपआउड हुये विद्यार्थियों को भी उक्त निर्धारित दिवस पर वैक्सीनेशन कराया जाये। नगर निगम आयुक्त पाल ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में 96 हजार 483 व्यक्तियों को वैक्सीन का दूसरा डोज लगाया जाना शेष है। सभी एसडीएम एवं जनपद पंचायत सीईओ यह सुनिश्चित करें कि इन सभी व्यक्तियों को नियमित कॉलिंग के माध्यम से इनका वेरिफिकेशन कराया जाये कि इन्हें कोविड का दूसरा डोज लगा है कि नहीं। जिन व्यक्तियों को डोज नहीं लगा है, उन्हें वैक्सीनेशन करवाया जाये। ग्रामीण क्षेत्रों में आंगवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, पंचायत सचिव आदि की टीम गठित कर डोर टू डोर सर्वे कराया जाए।

Share:

इमरान सरकार के साथ समझौता खत्म होते ही खून-खराबे पर उतरा तहरीक-ए-तालिबान, तीन दिन के अंदर 11 सैनिक मारे

Sat Jan 1 , 2022
इस्लामाबाद। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना के चार जवानों को मौत के घाट उतार दिया। आतंकियों ने यह हमला उत्तरी वजीरिस्तान के मीर अली कस्बे में किया। पाकिस्तानी सेना ने बयान जारी कर बताया कि सुरक्षाबल इसी कस्बे में आतंकियों को ढूंढने के लिए अभियान चला रहे थे। इस दौरान एक आतंकी को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved