img-fluid

प्रदेश में Vaccines का टोटा

July 05, 2021

  • तीन दिन से लग रही सिर्फ सेंकड डोज  

भोपाल। कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) के टीकाकरण मामले में मप्र ने एक दिन में सबसे ज्यादा टीका लगाने का रिकॉर्ड बना दिया है। लेकिन अब प्रदेश में कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccine) का टोटा पड़ता दिखाई दे रहा है। पिछले तीन दिन से सिर्फं सेकंड डोज (Second Dose) वालों को ही टीका लगाया जा रहा है। आज भी टीकाकरण अभियान (Vaccination Campaign) के तहत कोविशील्ड (Cowishield) का सेकंड डोज लगाया जा रहा है। हालांकि सभी टीका अभियान (Vaccine Campaign) के तहत ही लोगों को लगाए जा रहे हैं। सरकार ने अभी तक यह कार्यक्रम जारी नहीं किया कि टीका की पहली डोज कब से लगना शुरू होगी।
शनिवार एवं रविवार को कोविशील्ड के सेकंड डोज लगाए गए थे। शनिवार को छिंदवाड़ा में सेंटरों पर टीका कम पड़ गया तो विवाद के हालात बने थे। अन्य शहरों में भी टीके की कमी की वजह से कुछ घंटों के भीतर टीकाकरण अभियान बंद करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र में टीकाकरण धीमा पड़ गया है। शहरों में भी चुनिंदा टीकाकरण केंद्रों पर ही टीके लगाए जा रहे हैं। प्रदेश भर में सोमवार को टीकाकरण महा-अभियान में कोविशिल्ड के दूसरे डोज़ के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इस दिन सिर्फ वैक्सीन की दूसरी डोज़ लगायी जाएगी। प्रदेश में करीब 4 लाख लोगों को दूसरा डोज लगाने का टारगेट है। कोवीशील्ड वैक्सीन का पहला डोज लगाने वाले नागरिकों को 84 दिन के गेप पर ही दूसरा डोज लगेगा। यानी 12 अप्रैल से पहले पहला डोज लगवाने वालों को ही दूसरा डोज लगेगा।

फिर शुरू होगी भीड़ पर सख्ती, फैसला आज
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान टीकाकरण और कोविड की तीसरी लहर के नियंत्रण के संबंध में आज शाम 6 बजे से जिला स्तरीय, विकासखंड स्तरीय और ग्राम स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप्स को संबोधित करेंगे। इस संबोधन में सभी मंत्री, राज्य-स्तरीय प्रभारी अधिकारी कोविड समीक्षा की नियमित लिंक से जुड़ेंगे। जिला स्तरीय क्राइसिस मेनेजमेंट ग्रुप के सदस्य तथा समस्त संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एनआईसी सेंटर से जुड़ेंगे। अन्य सदस्य दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों के अलावा वेबकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर संबोधन देख व सुन सकेंगे। प्रदेश के सभी कलेक्टर्स को निर्देशित किया गया है कि वह जिला, विकासखंड तथा ग्राम स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्यों तथा अन्य अधिकारियों को सूचित करने की व्यवस्था करेंगे।

अब तक 2.16 करोड़ को टीका
प्रदेश में अब तक 2,16,02,088 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है। इसमें 1,87,83,377 लोगों को पहला डोज और 28,18,711 लोगों को दूसरा डोज लगा है। इसमें 18 से 44 उम्र के 1,08,69,142 और 45-60 उम्र के 61,58,112 व 60 से ऊपर के 45,74,834 नागरिक वैक्सीन लगवा चुके हैं।

Share:

योगिनी एकादशी: भगवान विष्‍णु की पूजा के दौरान पढ़ें ये कथा, मनोकामनाएं होंगी पूरी

Mon Jul 5 , 2021
आज यानि 5 जुलाई को है आषाढ़ माह की योगिनी एकादशी है. हिंदू धर्म में एकादशी की काफी महिमा मानी गई है। योगिनी एकादशी का व्रत व्रत अषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है। योगिनी एकादशी भगवान विष्णु (Lord Vishnu) को समर्पित है। इस दिन भक्त भगवान विष्णु की पूजा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved