नई दिल्ली। अमेरिका और पश्चिमी देशों की तुलना में टीका विकसित करने में भारत को भले ही ज्यादा समय लगा, लेकिन पूरे यूरोप, अमेरिका और कनाडा के बराबर टीके भारत में लगाए गए हैं।
टीकाकरण के आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोविड टीके की कुल 196 करोड़ खुराक दी जा चुकी हैं, जबकि यूरोप में 129 करोड़, अमेरिका में 59 करोड़ व कनाडा में करीब 8 करोड़ खुराक लगी हैं। इस तरह एक तरफ दुनिया के सबसे बड़े टीका निर्माता व आपूर्तिकर्ता हैं, जहां भारत से पहले टीकाकरण शुरू हो गया था। वहीं, भारत ने वैक्सीन मैत्री के तहत दुनिया के तमाम देशों को भी वैक्सीन की आपूर्ति की।
देश में कोरोना के सक्रिय मामले 76,700 पर पहुंचे
देश में कोरोना के बढ़ते मामले फिर डराने लगे हैं। 130 दिन बाद दैनिक संक्रमण दर 4 फीसदी के पार पहुंच गई है जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 2.62 फीसदी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने सोमवार को बताया कि देश में कोरोना के 12,781 नए मामले सामने आए। वहीं पिछले एक दिन में 18 लोगों की मौत हुई है। इनमें से 11 की मौत केरल, तीन की दिल्ली और एक-एक की मौत कर्नाटक, महाराष्ट्र, पंजाब व पश्चिम बंगाल में हुई। देश में सक्रिय मामले भी 4,226 बढ़कर 76,700 हो गए। रिकवरी दर 98.61 प्रतिशत है। एजेंसीे
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved