उज्जैन। वैक्सीन संकट तथा पहले रजिस्ट्रेशन की झंझट के बीच उज्जैन में गर्भवती महिलाओं के लिए राहत वाली व्यवस्था की गई है। जिले में अब हर मंगलवार और शुक्रवार को गर्भवती महिलाओं को वैक्सीन के डोज लग पाएँगे। इसके लिए उन्हें पहले से रजिस्ट्रेशन की आवश्यकता नहीं होगी। ऑन स्पॉट ही उनका रजिस्टे्रशन होगा और टीके लग जाएँगे। आज 54 सेंटरों पर वैक्सीन के 25 हजार डोज लगाए जाएँगे।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि आज उज्जैन शहर के 54 सेंटरों पर वैक्सीन लगाई जा रही है। कोविशील्ड तथा कोवैक्सीन दोनों तरह की वैक्सीन के लिए पहले रजिस्टे्रशन अनिवार्य किया गया है। आज 54 सेंटरों पर 25 हजार डोज की व्यवस्था है। उन्होंने यह भी बताया कि अगले मंगलवार से गर्भवती महिलाओं को भी जिले में वैक्सीन के डोज लगना शुरु हो जाएँगे। गर्भवती महिलाओं को सप्ताह में दो दिन मंगलवार और शुक्रवार को अस्पताल में ही डोज लगेंगे। इसके लिए उन्हें रजिस्टे्रशन और पहले से स्लॉट बुक करने की आवश्यकता नहीं होगी। ऑन स्पॉट ही उनका रजिस्टे्रशन कर टीके लगाए जाएँगे। अस्पताल पहुँचने पर गर्भवती महिलाओं को पहले टीटी का टीका लगाया जाएगा, उनकी जाँच की जाएगी और उसके बाद तत्काल रजिस्टे्रशन कर उन्हें वैक्सीन का डोज लगाया जाएगा। उल्लेखनीय है कि वैक्सीन संकट के बीच जब से प्री रजिस्ट्रेशन और स्लॉट बुकिंग को अनिवार्य किया गया है, उसके बाद से कम पढ़े-लिखे लोग और ऐसे नागरिक जिनके पास एंड्राइड मोबाइल नहीं है उनकी मुसीबत शुरु हो गई है। चाहकर भी ऐसे लोग वैक्सीन के डोज लगवा नहीं पा रहे हैं। इस समस्या का समाधान स्थानीय स्तर पर वैक्सीन संकट के बीच अधिकारी भी नहीं कर पा रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved