उज्जैन। वैक्सीन संकट के बीच उम्मीद की जा रही थी कि आज 5 दिन के इंतजार के बाद शहरी क्षेत्र में 25 हजार से ज्यादा वैक्सीन के डोज नागरिकों को लग पाएँगे लेकिन मांग से आधी वैक्सीन ही जिले को मिली तो शहर में आज सिर्फ 12 हजार डोज ही लग पाएँगे। ग्रामीण इलाकों के लिए साढ़े 5 हजार डोज की व्यवस्था ही हो पाई है।
वैक्सीन संकट दिनोंदिन गहराता जा रहा है। पिछले हफ्ते लगातार 4 दिन वैक्सीन नहीं होने के कारण शहरी और ग्रामीण इलाके के सभी टीकाकरण सेंटर बंद रखना पड़े थे। आज के दिन स्वास्थ्य विभाग ने 35 हजार 500 डोज की मांग मुख्यालय से की थी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. के.सी. परमार ने बताया कि मांग के मुकाबले उज्जैन को सिर्फ 17 हजार 500 डोज ही मिले हैं। यही कारण है कि आज शहरी क्षेत्र के 44 सेंटरों पर कोविशील्ड तथा 4 सेंटरों पर कोवैक्सीन के डोज लगाए जा रहे हैं। यह डोज भी उन्हीं नागरिकों को लगाएँगे जिन्होंने ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन के साथ-साथ स्लाट बुकिंग की है। शहरी सेंटरों के लिए 12 हजार डोज की व्यवस्था है जबकि ग्रामीण इलाकों में आज साढ़े 5 हजार डोज लगाए जा रहे हैं।
फिर उमड़ी सेंटरों पर भीड़
4 दिन के इंतजार के बाद आज सुबह जब शहरी क्षेत्र के टीकाकरण सेंटरों पर सुबह वैक्सीनेशन शुरु हुआ तो यहाँ एक से डेढ़ घंटे पहले ही लोगों की लाईनें नजर आने लगी थी। जिला अस्पताल की कैंसर यूनिट वाले टीकाकरण सेंटर पर भीड़ उमड़ रही थी, अन्य सेंटरों पर भी लोग रजिस्ट्रेशन के बाद वैक्सीन के डोज लगवाने समय से पहले पहुँच गए थे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved