45 साल से अधिक उम्र के सभी इंदौरियों का वैक्सीनेशन करवाने में जुटा प्रशासन… 31 हजार बीते 24 घंटे में भी हुए
इंदौर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के बीच प्रशासन (Administration) तेजी से वैक्सीनेशन (Vaccination) में भी जुटा है। केन्द्र सरकार की गाइडलाइन (Guideline) के मतुाबिक अभी तक 45 साल तक के लोगों को ही वैक्सीन लगाए जा रहे है, जिसके चलते इंदौर की कुल आबादी में ऐसे लोगों की संख्या साढ़े9-10 लाख बताई जाती है। अभी तक प्रशासन 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगवा चुका है और अगले 15 दिनों में बचे 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगवाने का लक्ष्य रखा गया है। हालांकि एक समस्या लगातार वैक्सीन की उपलब्धता को लेकर भी आ रही है। हालांकि केन्द्र सरकार का ादवा है कि किसी भी राज्य को वैक्सीन का टोटा नहीं पडऩे दिया जाएगा और लगातार आपूर्ति की जा रही है। कोरोना से बचाव के लिए अभी वैक्सीन को ही सबसे बड़ा हथियार बताया जा रहा है और आज प्रधानमंत्री ने भी वैक्सीन (Vaccine) का अपना दूसरा डोज लगवाकर देश की जनता से भी यही बात कही है।
पहले तो केन्द्र सरकार कोरोना संक्रमण से निपटने और फिर वैक्सीनेशन (Vaccination) के मामले में भी ढीली साबित हुई, जबकि वैक्सीन का भारत को विश्वगुरु भी बताया गया। अभी लगातार जाने-माने विशेषज्ञों से लेकर कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों से लेकर विपक्ष के बड़े नेताओं द्वारा भी केनद््र सरकार से यह मांग की जा रही है कि उम्र का बंधन खत्म किया जाए और 18 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन लगवाएं। अमेरिका के राष्ट्रपति ने 19 अप्रैल से 18 साल से अधिक शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाने के निर्देश दिए हैं, जबकि भारत में अभी तक 9 करोड़ वैक्सीन ही लग सके हैं, जबकि अमेरिका में यह संख्या 17 करोड़ तक पहुंच गई है। इधर कलेक्टर मनीष सिंह ने बीते 10 दिनों से वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान को गति दी और 3 का वैक्सीन महोत्सव भी मनवाया। टाउनशिप, कालोनियों से लेकर विभिन्न समाज-संगठनों को भी प्रेरित किया, जिसका परिणाम यह निकला कि अब हर 24 घंटे में 30 से 40 हजार के बीच वैक्सीन (Vaccine) लगने लगे हैं। कलेक्टर का कहना है कि 45 साल से अधिक की जिले की शत-प्रतिशत आबादी को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है और प्रयास किए जा रहे हैं कि अगले 15 दिनों में इस वर्ग के सभी बचे 5 लाख लोगों को वैक्सीन लगवा दी जाए। यही कारण है कि रोजाना साढ़े 400 से अधिक केन्द्रों पर यह वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान चल रहा है और अब रविवार के लॉकडाउन (Lockdown) के दिन भी सरकारी अस्पतालों और केन्द्रों पर नि:शुल्क वैक्सीनेशन (Vaccination) भी कराया जाएगा। कल भी 30 हजार 969 लोगों को कोविड के टीके लगाये गये। कल इंदौर में कुल 456 टीकाकरण केन्द्रों पर टीकाकरण किया गया। सर्वाधिक टीकाकरण 45 से 60 आयु वर्ग के नागरिकों का हुआ। आज 45 से 60 आयु वर्ग के 22 हजार 100 नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 160 नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। इसी तरह 60 वर्ष से अधिक आयु के 7 हजार 903 वरिष्ठ नागरिकों को टीके का प्रथम डोज तथा 624 वरिष्ठ नागरिकों को द्वितीय डोज लगाया गया। आज 66 हेल्थ केयर वर्करों तथा 116 फ्रंट लाइन वर्करों को टीके का द्वितीय डोज लगाया गया। इस तरह कल कुल 30 हजार 969 लोगों को टीके लगाये गये। दूसरी तरफ केन्द्र सरकार का यह भी दावा है कि कुछ राज्य अपनी नाकामी छुपाने के लिए दहशत का माहौल बना रहे हैं और वैक्सीनेशन तेज गति से नहीं करवा पा रहे हैं। इसके विपरित मध्यप्रदेश में अब तेजी से वैक्सीनेशन बढ़ गया है और 11 अप्रैल सेे सरकारी दफ्तरों में भी लगेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved