उज्जैन। शहर में बुधवार को कोरोना का टीका (corona vaccine) लगवाने के लिए बनाए गए केंद्रों पर भीड़ उमड़ पड़ी। टीके कम आए थे और लोग अधिक पहुंचे। इस कारण कुछ केंद्रों पर विवाद हुआ वहीं शा.उत्कृष्ट उमावि,माधवनगर में बनें टीकाकरण केंद्र (vaccination center) पर मारपीट हुई। मौके पर न तो पुलिस थी ओर ही वरिष्ठ अधिकारी। इसके चलते जमकर अफरातफरी मची।
बता दें कि मंगलवार रात्रि को टीकाकरण अधिकारी कल्याणी पाण्डे ने शहर में बुधवार को कोवीशिल्ड एवं को वैक्सीन के दूसरे डोज के लिए निर्धारित केंद्रों की घोषणा की। लोग उस अनुसार केंद्रों पहुंचे। इस बीच बुधवार को श्रीमती पाण्डे ने करीब 8 बजे प्रेस नोट जारी कर दिया कि पहला डोज भी लगेगा। इस सूचना के सोशल मीडिया पर प्रसारित होते ही केंद्रों पर भीड़ बढ़ गई। टीका लगानेवाली टीमों का कहना था कि पहला व दूसरा डोज लगवाने लोग अधिक संख्या में आ गए, लेकिन वैक्सीन कम संख्या में पहुंचवाई गई। इसके कारण टोकन प्रणाली से पहले आओ,पहले लगवाओ का काम शुरू किया गया, लेकिन लोग पहले मैं के चक्कर में धक्का मुक्की करने लगे और विवाद शुरू हो गए। ये विवाद मारपीट में बदल गए। जितने वैक्सीन आए, उससे दो गुने लोग बगैर लगवाए वापस घर गए।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved