img-fluid

महाभियान में Vaccine की कमी बनी रुकावट

June 27, 2021

COVID-19 Vaccine. (Photo: IANS)

  • लोगों में उत्साह लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर पर पहुंच कर हो रहे हैं मायूस

नागदा। नागदा में भी टीकाकरण महाभियान के तहत 21 से 30 जून तक वैक्सीन लगाए जाने की घोषणा हुई थी, परंतु वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण अभियान प्रभावित हो रहा है।
कांग्रेस जिला कार्यकारी अध्यक्ष सुबोध स्वामी ने लोगों हो रही समस्या को रखते हुए बताया कि 70 वर्षीय गंगा प्रसाद दूसरा डोज लगाने के लिए विगत 2 दिन से कन्या विद्यालय सेंटर पर एलआईजी हाऊसिंग बोर्ड से 30 रुपए ऑटो को अदाकर टीकाकरण केंद्र तक पहुंचता है लेकिन उसे टीका उपलब्ध नहीं हो रहा। 56 ब्लॉक निवासी बसंती बाई विगत 3 दिन से अपना दूसरा डोज लगाने के लिए टीकाकरण केंद्र का चक्कर लगा रही है लेकिन वह भी बैरंग लौट रही ऐसे अनेक बुजुर्ग माताएं बहने और वरिष्ठ नागरिक टीकाकरण केंद्रों पर पहुंच कर बैरंग लौट रहे हैं, क्योंकि प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा टीकाकरण केंद्रों पर टीके पर्याप्त मात्रा मे उपलब्ध नहीं हो रहे हैं। वह भी बहुत सीमित मात्रा में जिसका खामियाजा आमजन को भुगतना पड़ रहा है। दूसरी ओर टीकाकरण महाअभियान के नाम भाजपा थोथी वाहवाही लूट रही है। एक ही दिन में सुनियोजित तरीके से लोगों को टीके लगाए गए और फिर भाजपा शिवराज सरकार द्वारा लाखों की संख्या बताकर अपनी पीठ थपथपाई गई लेकिन उसके दूसरे दिन में ही टीकाकरण केंद्रों पर आम जनता को टीके के लिए परेशान होना पड़ रहा है। जिन नेताओं ने टीकाकरण महा अभियान में फीता काटे थे भाजपा सरकार का महिमा मंडन किया था। जनता टीके लगवाने को उत्सुक है लेकिन शासन पर्याप्त मात्रा में टीके उपलब्ध नहीं करा पा रहा। टीकाकरण केंद्र पर अनियमितता की शिकायत श्री स्वामी ने तहसीलदार आशीष खरे को करते हुए बताया कि विगत कई दिनों से शहर के बुजुर्ग नागरिक माताएं बहने टीके को लेकर परेशान हो रही है। शनिवार को टीकाकरण केंद्र जल्द बंद हो गए क्योंकि जो टीके कर्मचारियों को मिले थे वह 12.30 बजे ही खत्म हो चुके ऐसे में जो लोग दूर-दूर से केंद्रों पर आए हैं। उनसे स्वास्थ्य विभाग आधार कार्ड की फोटो कॉपी जमा करा ले और सोमवार को उन्हें प्राथमिकता से टीके लगवाए जाएं, जिस पर तहसीलदार श्री खरे एवं ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. कमल सोलंकी द्वारा टीकाकरण केंद्र पर कर्मचारी भेज कर लोगों के आधार कार्ड की छाया प्रति एकत्रित कर उन्हें मोबाइल पर जानकारी देने का आश्वासन दिया।

आज भी नहीं लगे वैक्सीन
महाभियान के तहत रविवार को भी टीके लगाए जाने थे परंतु देर रात स्थानीय प्रशासन ने सूचना जारी कर दी कि रविवार को टीकाकरण नहीं होगा। सूचना देरी से मिलने के कारण मीडिया और अन्य साधनों से सूचना प्रसारित नहीं हो पाई जिसके कारण आज भी लोग टीकाकरण केन्द्रों के चक्कर लगा कर परेशान होते दिखे।

Share:

ड्रग्स पार्टी का भंडाफोड़: बिग बॉस की एक्स कंटेस्टेंट, फिल्मों से जुड़ीं 6 लड़कियों समेत 22 लोग हिरासत में

Sun Jun 27 , 2021
नासिक । महाराष्ट्र के नासिक (Nasik) में एक ड्रग्स पार्टी (Drugs Party) का भंडाफोड़ हुआ है । छापे के वक्त पुलिस को पार्टी में 12 लड़कियों समेत 22 लोगों मिले हैं । पुलिस (Police) ने बताया कि इनमें से कुछ लोग फिल्मों (Films) से जुड़े हुए हैं । नासिक ग्रामीण पुलिस ने ड्रग्स पार्टी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved