उज्जैन। कलेक्टर की पहल पर मुस्लिम क्षेत्रों में टीकाकरण बढ़ाने की अपील की गई थी और समाज के वरिष्ठ लोगों ने भी सहयोग किया था। इसके नतीजे में अल्प संख्यक क्षेत्रों के वैक्सीनेशन सेंटरों पर टीकाकरण का प्रतिशत बढ़ गया है।
कोरोना वैक्सीन के डोज मार्च महीने से लगना शुरू हुए थे और सभी क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए भीड़ लग रही थी लेकिन वर्ग विशेष क्षेत्रों में टीकाकरण का प्रतिशत बिल्कुल नहीं बढ़ रहा था और था यहां कई सेंटरों पर प्रतिदिन 5 से 7 लोग ही टीके ही लग रहे थे। ऐसे में कलेक्टर और निगमायुक्त ने इन वार्डों में घूमकर निरीक्षण किया और फिर मुस्लिम क्षेत्रों में वैक्सीनेशन कराने के लिए शहर काजी से अपील करवाई। इसी क्रम में मस्जिदों से भी वैक्सीनेशन कराने के लिए ऐलान करवाया तथा स्वयंसेवी संस्था जज्बा द्वारा घर-घर जाकर सभी को समझाया गया। इन सब प्रयासों के बाद मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों में लोगों में जागरुकता आई और अब इन क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का प्रतिशत सुधरा है। अब सभी सेंटरों पर प्रतिदिन ढाई सौ तक टीके लग रहे हैं और वैक्सीनेशन लगाने वाले स्थानों पर मुस्लिम महिला पुरुषों की कतारें नजर आने लगी हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved