img-fluid

वैक्सीन से कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं, इसलिए घबराएं न लोग : डॉ. वीके पॉल

January 19, 2021

नई दिल्ली । नीति आयोग के सदस्य डॉ. वीके पॉल ने वैक्सीन को लेकर लोगों की हिचक पर कहा कि इससे कोई गंभीर साइड इफेक्ट्स नहीं हैं। सिर्फ 0.18 प्रतिशत लोगों को ही मामूली साइड इफेक्ट्स हुए हैं और 0.02 प्रतिशत लोगों को ही अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बाकी लाखों लोग स्वस्थ्य हैं।


मंगलवार को प्रेस वार्ता में डॉ. वी के पॉल ने कहा कि देश में वैक्सीन को लेकर हिचक पैदा होना दुखद है। लोगों को यह समझना चाहिए कि अगर वैक्सीन लोग नहीं लगवाएंगे तो कोरोना के खिलाफ जंग कैसे लड़ी जाएगी? डॉक्टरों और नर्स व अन्य स्वास्थ्य कर्मियों को अगले कुछ दिनों में टीके लगा दिए जाएंगे, अस्पताल में दोबारा चीजें सामान्य हो जाएंगी। इसलिए लोगों को समाज के प्रति जिम्मेदारी का निर्वहन करते हुए टीका लगवाना चाहिए ताकि कोरोना के खिलाफ जंग को जीता जा सकें।

डॉ. वी के पॉल ने कहा कि देश की दो वैक्सीन के लिए दुनिया के कई देशों से मांग आ रही है। वैक्सीन के साथ लोगों को बरतनी चाहिए सावधानी डॉ. पॉल ने लोगों से अपील की कि वैक्सीन लगवाने के साथ साथ लोगों को अब भी सावधानी बरतनी चाहिए। मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के साथ हाथों को साफ रखने का ध्यान रखना चाहिए। प्रधानमंत्री की अपील का पूरा ख्याल रखना चाहिए।

अब तक 4,54,049 लाभार्थियों को लगा टीका
मंगलवार को आयोजित प्रेसवार्ता में केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव राजेश भूषण ने कहा कि देश में अब तक 4,54,049 लोगों को टीका लगाया जा चुका है। कुछ जगह वैक्सीन को लेकर लोगों में हिचक देखी जा रही है जिसे दूर करने के लिए राज्यों को कहा गया है। वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। लोगों को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लेने के लिए आगे आना चाहिए। उन्होंने कहा कि अब देश में कोरोना के एक्टिव मामले दो लाख के आसपास है औऱ मौत की संख्या भी 140 से कम हो गई है।

Share:

जन्म के पहले से मृत्यु के बाद तक गरीबों का संबल है संबल योजना

Tue Jan 19 , 2021
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि बच्चे के जन्म के पूर्व से मृत्यु के बाद तक संबल योजना गरीबों का संबल है। योजना में बच्चे के जन्म से पहले 4 हजार रूपए, जन्म के बाद 16 हजार रूपए, फिर पढ़ाई, राशन, मकान, इलाज और मृत्यु के बाद अनुग्रह सहायता दी जाती है। पिछली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved