नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट (Supreem Court) ने जहां निजी क्षेत्र में चल रहे टीकाकरण से जुड़ी व्यवस्था को लेकर नाराजगी व्यक्त की है। वहीं देश के इन निजी अस्पतालों में एक ही तरह के वैक्सीन (Vaccine) की अलग-अलग कीमतें भी सामने आई हैं। हर अस्पताल न सिर्फ अपने अनुसार वैक्सीन की कीमत तय कर रहा है बल्कि उस पर सेवा शुल्क इत्यादि भी अपने ही मुताबिक जनता से वसूल रहा है।
गंभीर बात यह है कि एक मई से पहले तक इन्हीं अस्पतालों (Hospital) में वैक्सीन लगवाने के लिए सेवा शुल्क केवल 100 रुपये प्रति खुराक देना पड़ता था लेकिन अब यह राशि बढ़कर तीन गुना तक हो गई है। ज्यादातर अस्पतालों में वैक्सीन लगाने के लिए सेवा शुल्क कम से कम 250 से 300 रुपये लिया जा रहा है।
कोविन वेबसाइट पर मौजूद देश के 455 प्राइवेट केंद्रों को लेकर जब अमर उजाला ने पड़ताल की तो हकीकत चौंकाने वाली सामने आई। वेबसाइट पर जाकर राज्य और जिला वार जब निजी केंद्रों की सूची निकाली गई तो वहां प्रति खुराक वैक्सीन की कीमत भी लिखी हुई थी। जांच में पता चला कि देश के करीब 50 फीसदी केंद्रों पर कोविशील्ड की एक खुराक कम से कम एक हजार रुपये में दी जा रही है। वहीं 30 फीसदी केंद्रों पर कीमत 1200 से 1400 रुपये के बीच मिली।
इतना ही नहीं दिल्ली(Delhi), पंजाब(Panjab), महाराष्ट्र, गुजरात(Gujrat), तमिलनाडु(Tamilnadu) और कर्नाटक सहित नौ राज्यों में 20 निजी केंद्र ऐसे भी मिले जहां पूरे देश की तुलना में सबसे महंगी वैक्सीन दी जा रही है। इसमें शीर्ष पर एक नई दिल्ली स्थित ईस्ट वेस्ट मेडिकल सेंटर है जहां कोविशील्ड की प्रति खुराक 1800 रुपये में दी जा रही है जबकि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया का कहना है कि उनके यहां से निजी अस्पतालों को एक वैक्सीन 600 रुपये प्रति खुराक में दी जा रही है। इस पर पांच फीसदी जीएसटी शुल्क अलग से है।
बहरहाल कोविन वेबसाइट पर मौजूद जानकारी से साफ जाहिर है कि देश के प्राइवेट स्वास्थ्य क्षेत्र में एक ही वैक्सीन की अलग-अलग कीमतें हैं जिन्हें जनता को चुकाना पड़ रहा है क्योंकि राज्य सरकारों के पास वैक्सीन पर्याप्त नहीं हैं। हर महीने 50 फीसदी केंद्र और 25 फीसदी वैक्सीन राज्य सरकार को दी जा रही है।
निजी अस्पतालों के पास केवल 25 फीसदी वैक्सीन आ रही है। ऐसे में अगर देखा जाए तो सरकार के पास 75 फीसदी वैक्सीन है। फिर निजी अस्पतालों के पास ज्यादा वैक्सीन कैसे हो सकती है? सेवा शुल्क और प्रति खुराक कीमत को लेकर सरकार को कुछ तय किया नहीं है। कुछ ऐसे भी अस्पताल हैं जो उसी दाम (650 रुपये) में कोविशील्ड दे रहे हैं जितने में उन्हें सीरम या भारत बायोटेक कंपनी ने दी है। – डॉ. गिरधर ज्ञानी, महानिदेशक, एसोसिएशन ऑफ हेल्थकेयर प्रोवाइडर्स
देश एक, वैक्सीन की कीमत अनेक
निजी केंद्र कीमत प्रति खुराक
255 800-1000
131 1200-1400
21 600-800
20 600 से कम
15 1000-1200
07 1400 से भी अधिक
(कीमत रुपये में)
ये हैं देश के पांच सबसे महंगे केंद्र
केंद्र का नाम राज्य वैक्सीन (कीमत रुपये में)
ईस्ट वेस्ट मेडिकल सेंटर दिल्ली कोविशील्ड 1800
केयर मैक्स अस्पताल पंजाब कोवाक्सिन 1500
मातुल्य वूमेन्स अस्पताल गुजरात कोवाक्सिन 1500
मेडिकवर अस्पताल तेलंगाना कोवाक्सिन 1500
मूलचंद अस्पताल दिल्ली कोवाक्सिन 1450
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved