• img-fluid

    तीन साल से छोटे बच्चों की वैक्सीन को भी मिली मंजूरी

  • December 18, 2021

    नई दिल्ली। 12 से 17 वर्ष की आयु के बच्चों के टीकाकरण (children’s vaccinations) के लिए सीरम इंस्टीट्यूट (Serum Institute) की वैक्सीन कोवोवैक्स (Vaccine Kovovax) को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने मंजूरी दे दी है। यह वैक्सीन तीन साल से कम उम्र के बच्चों को भी सुरक्षा प्रदान करेगा। कंपनी प्रबंधक अदार पूनावाला (Adar Poonawalla) ने ट्विट कर इसकी जानकारी दी और कहा विश्व स्वास्थ्य संगठन की मंजूरी के बाद कोरोना के खिलाफ जारी लड़ाई और तेज होगी।

    उन्होंने कहा कि वैक्सीन का उत्पादन तत्काल शुरू कर दिया जाएगा और अगले 6 महीने में यह बाजार में उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस उम्र के बच्चों पर किए गए ट्रायल में 90 फीसदी बच्चों को कोई साइड इफेक्ट (side effect) नहीं हुआ है। 10 फीसदी बच्चों में भी केवल सरदर्द या मामूली घबराहट (headache or slight nervousness) जैसे लक्षण दिखाई दिए।


    डब्ल्यूएचओ (WHO) के अनुसार, कोवोवैक्स का मूल्यांकन उसकी आपातकालीन उपयोग सूची प्रक्रिया के तहत गुणवत्ता, सुरक्षा और प्रभावकारिता, जोखिम प्रबंधन योजना और भारत के औषधि महानियंत्रक (controller general) (डीसीजीआई) की ओर से टीका निर्माण स्थल पर किए गए निरीक्षण संबंधी डेटा की समीक्षा के आधार पर किया गया।

    एक संयुक्त बयान में अमेरिकी (American) दवा कंपनी नोवावैक्स और एसआईआई (sii) ने उल्लेख किया कि सार्स-कोव-2 के कारण होने वाले कोरोना वायरस (corona virus) बीमारी की रोकथाम के लिए 18 वर्ष और उससे अधिक उम्र के व्यक्तियों के टीकाकरण के लिए टीके को मंजूरी मिली है।

    Share:

    आधा दिसंबर बीतने के बाद आज उठी शीत लहर, सुबह उठते ही ठिठुरे लोग

    Sat Dec 18 , 2021
    इंदौर। दिसंबर के महीने में कड़ाके की सर्दी (cold winter in the month of december)  लोगों को ठिठुरन (chills)  से भर देती है, लेकिन इस बार आधे से ज्यादा दिसंबर सर्द हवाओं के इंतजार (waiting for the wind) में ही बीत गया। आज जाकर उत्तर की हवाओं ने मौसम का मिजाज बदला और शीतलहर कुछ […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved